रांची। लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचल जाने और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की नाजायज गिरफ्तारी पर विरोध प्रदर्शित करने के लिए कांग्रेस की टीम लखनऊ रवाना हुई।
"हर जोर जुलूम के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।"
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ता एवं नेता, प्रदेश अध्यक्ष @RajeshThakurINC जी के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी, उत्तरप्रदेश के लिए रवाना।@SinghRPN @bandhu_tirkey @BannaGupta76 @Badal_Patralekh @MLARamgarh @INCIndia pic.twitter.com/gdKNyglYyw
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) October 6, 2021
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ,जलेश्वर महतो , शहज़ादा अनवर एवं राज्य सरकार में स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ,कृषि मंत्री बादल पत्रलेख , अनेक विधायक एवं पार्टी पदाधिकारी लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए।
हमलोग अहिंसा के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं, हिंसा फैलाने वाले, किसानों पर सरेआम गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या करने वाले, अशांति का आरोप हम पर न लगाये, पूरा देश देख रही है भारतीय जनता पार्टी के लोगों की करतूत;- श्री @RajeshThakurINC जी@SinghRPN @INCIndia pic.twitter.com/3MEuYsudOz
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) October 6, 2021
प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि उक्त मामले की गंभीरता एवं उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की तानाशाही को देखते हुए झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह के निर्देश पर झारखण्ड से कांग्रेस नेताओं का काफिला उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुआ.