ठंड को देखते हुए झारखंड के सभी स्कूल 13 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं .KG से आठ तक की कक्षाएं नहीं होगी. राज्य सरकार ने आज इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शीतलहर एवं ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी गैर सरकारी सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त एवं सभी निजी विद्यालय में 7 से 13 जनवरी तक के लिए KG से आठवीं कक्षा वर्ग तक की कक्षाएं बंद रहेगी वर्ग 9 से 12 तक की कक्षाएं और सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्वक संचालित रहेंगे.