Ranchi: राज्य में आने वाले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है. विशेषकर सुबह और शाम के समय लोगों को कोहरा और ठंड का सामना करना पड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो आने वाले कुछ दिनों के दौरान आसमान साफ रहेगा. हालांकि नवबंर के शुरूआती दिनों में कुछ जिलों में बादल छाये रह सकते है. लेकिन इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है.
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 31 अक्टूबर, एक और दो नवंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाये रहेंगे जिससे ठंड बढ़ेगी. हालांकि कुछ हिस्सों में दिन में धूप भी निकलेगी. जिससे मौसम शुष्क रहेगा. तापमान की बात करें तो आने वाले पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. लेकिन दो नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. विशेषकर सुबह और रात के समय. जहां न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है.
तापमान की बात करें तो 28 अक्टूबर को राज्य का औसत अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि सुबह के वक्त न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 29 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूुबर तक तापमान में यहीं रहने की संभावना है. जबकि एक नवंबर के बाद से न्यूनतम तापमान में गिरावट की बात कही गयी है. वहीं, राज्य के मध्य भाग में आंशिक बादल छाये रहेंगे. जिसमें रांची, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़ समेत अन्य जिलें शामिल है. ऐेसे में इस दौरान ठंड में वृद्धि होगी.