आ गई लिस्ट कौन कौन लेगा शपथ, झामुमो से 6, कांग्रेस से 4और राजद से एक नाम तय

हेमंत सोरेन कैबिनेट का आज विस्तार हो रहा है। कौन कौन से मंत्री शपथ लेंगे इसकी तस्वीर साफ हो गई है।

कांग्रेस से राधा कृष्ण किशोर जो छतरपुर के विधायक हैं, दीपिका पांडे कांग्रेस से महागामा के विधायक हैं, शिल्पी नेहा तिर्की जो मांडर की विधायिका है, डॉक्टर इरफान अंसारी जो जामताड़ा के विधायक हैं मंत्री बनने जा रहे हैं।

आरजेडी से संजय प्रसाद यादव जो कि गोड्डा के विधायक हैं शपथ लेंगे।

झामुमो से चाईबासा mla दीपक बरुआ , घाटशिला MLA रामदास सोरेन , गिरिडीह MLA सुरिवय सोनू , विशुनपुर MLA चमरा लिंडा , गोमिया के विधायक योगेंद्र महतो, मधुपुर के विधायक हफीजुल हसन यह लोग आज मंत्री पद की शपथ लेंगे।

Share this News...