चांडिल : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले कुकरू प्रखंड के कूकडू पंचायत भवन में चांडिल डैम के विस्थापितों का बैठक आयोजित किया गया। बैठक में संगठन के सक्रिय सदस्य तरुण महतो ने कहा कि आज चांडिल डैम की विस्थापितों के ऊपर हो रही अन्याय अत्याचार के खिलाफ एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें धर्म, जाति व समुदाय के राजनीति से ऊपर उठकर एक होना पड़ेगा, हमारी लड़ाई भ्रष्टाचारी पदाधिकारी के खिलाफ है। हमें मजबूत रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के नीति सिद्धांतों के अनुसार विस्थापितों को अधिकार नहीं दिया जा रहा है। सरकार चांडिल डैम से उद्योग घरानों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है और विस्थापितों का अवहेलना कर रही है। उन्होनें कहा कि सरकार के इस दोहरे नीति के विरुद्ध झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन करेगी। इस अवसर पर ओड़िया पंचायत पूर्व मुखिया पहाड़ सिंह, राकेश रंजन विस्थापित, कृष्णा चंद्र पोद्दार, गंगाधर सिंह मुंडा, भागीरथ गोप, जितेंद्र नाथ महतो, उर्मिला महतो, वीरींची महतो, कृष्ण चैतन्य गोप, शिबेश्वर महतो, जगन्नाथ महतो आदि उपस्थित थे।