कप्तान सौरभ की बेमिसाल पारी,जमशेदपुर के बल्लेबाजों ने किया कमाल, झारखंड नॉकआउट में 12 मार्च को मुकाबला नागालैंड से

jamshedpur स्टार बल्लेबाज सौरभ तिवारी की बेमिसाल पारी के बदौलत झारखंड की टीम रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में पहुंच गई है। आगामी 12 मार्च को झारखंड का मुकाबला इडेन गार्डन कोलकाता में अपेक्षाकृत कमजोर टीम नागालैंड से होगा। गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम खेले जा रहे हैं रणजी ट्रॉफी के चौथे दिन झारखंड ने बेहद नजदीकी मुकाबले में तमिलनाडु की टीम को 2 विकेट से परास्त कर दिया। इस जीत के साथ ही झारखंड ग्रुप एच में 12 अंक लेकर पहले पायदान पर पहुंच गई। वही इस ग्रुप में पहले नंबर पर चल रही छत्तीसगढ़ की टीम अपने अंतिम मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी और उसे दूसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा। इस ग्रुप में तीसरे नंबर पर तमिलनाडु और चौथे नंबर पर दिल्ली की टीम रही।
दरअसल तमिलनाडु के खिलाफ अंतिम मैच पूरी तरह से झारखंड के दो खिलाड़ियों कप्तान सौरभ तिवारी और तेज गेंदबाज राहुल शुक्ला के नाम रहा। राहुल ने पूरे मैच में 8 विकेट लिए जबकि सौरभ तिवारी ने पहली पारी में 56 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 92 रन की पारी खेली। वही जमशेदपुर के एक अन्य बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने रणजी मैच में अपना पहला अर्धशतक जमाते हुए टीम की जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कुशाग्र ने लेफ्ट आर्म स्पिनर साईं किशोर के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी कर तमिलनाडु के गेंदबाजों को बैकफुट पर ला दिया। वही दूसरी ओर से सौरभ ने बेहतरीन पारी खेली। जब सौरभ बल्लेबाजी करने उतरे थे तभी टीम का स्कोर 3 विकेट पर 31 रन था। सौरभ 8वे खिलाड़ी के रूप में जब आउट हुए तब जीत के लिए झारखंड को मात्र 4 रन बनाने थे।इस शानदार पारी के लिए सौरभ तिवारी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
उल्लेखनीय है कि झारखंड के टीम अपने पहले मैच में छत्तीसगढ़ से आठ विकेट से हार गई थी जबकि दूसरे मैच में दिल्ली और आज अंतिम मैच में तमिलनाडु की टीम को हराने में सफल रही।

रणजी ट्रॉफी

Share this News...