रणजी ट्रॉफी
: स्टार गेंदबाज शाहबाज नदीम की शानदार गेंदबाजी और कुमार सूरज के नाबाद 131 तथा नजीम सिद्दीकी के बेहतरीन 110 रनो के बदौलत झारखंड ने आज रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे दिन एक बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 15 रनों से परास्त कर दिया। जीत के लिए दिल्ली को 80 ओवरों में 334 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 77.4 ओवर में 319 रन बनाकर आउट हो गई। इस जीत के साथ ही झारखंड ग्रुप एच से दूसरे स्थान पर पहुंच गई। इस ग्रुप में 7 अंक लेकर छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर कायम है। झारखंड और तमिलनाडु दोनों के 6-6 अंक है। दिल्ली मात्र 3 अंक लेकर इस ग्रुप में सबसे नीचे है। अब झारखंड को अपना अंतिम मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेलना है जिसके बाद ही यह तय हो पाएगा कि इस ग्रुप से कौन सी टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
असम के बरासपाड़ा में जारी चार दिवसीय रणजी मैच के अंतिम दिन आज झारखंड ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 307 रन बनाकर घोषित कर दी। दिल्ली को जीत के लिए 80 ओवर में 335 रन बनाने का लक्ष्य मिला।दिल्ली के बल्लेबाजों ने चुनौती को स्वीकार करते हुए तेजी से रन बटोरे। एक समय दिल्ली का स्कोर 5 विकेट पर 270 रन था। लेकिन जोन्टी सिद्धू के आउट होते ही अंतिम 5 विकेट मात्र 30 रन पर गिर गए।दिल्ली की ओर से ध्रुव शौरी ने शानदार 115 रनों का योगदान दिया। वहीं झारखंड की ओर से नदीम ने पांच अनुकूल ने दो तथा उत्कर्ष ने एक विकेट झटके। नदीम ने पहली पारी में भी 4 विकेट लिए ने इस तरह पूरे मैच में उन्होंने 9 विकेट लेकर मैच को झारखंड की झोली में डाल दिया।