झारखंड के 17 जिलों में कक्षा 1 से पठन-पाठन का कार्य शुरू हो जाएगा जबकि पूर्वी सिंहभूम रांची बोकारो सरायकेला सहित 9 जिलों में कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं चलेंगी अन्य तमाम कोचिंग सेंटर कॉलेज आदि खोल दिए गए हैं शादी विवाह में अब 100 के स्थान पर 200 लोगों की मंजूरी दी गई है और आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह जानकारी दी.कोरोना के संक्रमण के घटते संक्रमण को लेकर 31 जनवरी सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की अहम बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की । इसमें आपदा और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी उपस्थित रहे।
मिली राहत
सभी कॉलेजों को खोलने का आदेश दिया गया है.
17 जिलों में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक खुलेंगी, 7 जिलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं खुलेंगी.
रांची में कक्षा 9वीं से 12वीं तक ही ऑफलाइन माध्यम से खुलेंगी स्कूल.
रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, सिमडेगा, चतरा, देवघर, सरायकेला में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं खुलेंगी.
शादी-विवाह में 100 की जगह 200 लोग हो सकेंगे शामिल.
खेल की सभी एक्टिविटी होगी शुरू, बिना दर्शक के हो सकेंगे मैच
सभी कोचिंग सेंटर खुलेंगे
रात 8 बजे के बाद दुकानें होंगी बंद.
आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे.
जिम खोला जाएगा.
नोट- अपडेट के लिए बने रहें