पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया है. गंगवार सीपी राधाकृष्णन की जगह लेंगे, उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
झारखंड में नए राज्यपाल की नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब इस साल के अंत में यहां विधानसभा चुनाव होने वाला है। विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर कई नए समीकरण बनने की संभावना भी जताई जा रही है ।ऐसे में नए राज्यपाल की नियुक्ति को राजनीतिक चश्मे से भी देखा जाना स्वाभाविक है।
इन राज्यों में मिले नए राज्यपाल
हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
सीएच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
सीपी राधाकृष्णन, जो वर्तमान में झारखंड के राज्यपाल हैं और तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
गुलाब चंद कटारिया, जो वर्तमान में असम के राज्यपाल हैं, को पंजाब और चंडीगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, जो वर्तमान में सिक्किम के राज्यपाल हैं, को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है और उन्हें मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
सीपी राधाकृष्णन ने 18 फरवरी 2023 को झारखंड के राज्यपाल की शपथ ली थी. उनके राज्यपाल रहते कई मौकों पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से टकराव देखने को मिला.
इसी साल जनवरी में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में राज्यपाल की भूमिका संदिग्ध है. सोरेन ने बाद में विधानसभा में भी राज्यपाल पर निशाना साधा और कहा कि गिरफ्तारी के लिए राज्यपाल ने अहम भूमिका निभाई है.
कौन हैं संतोष कुमार गंगवार?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता गंगवार उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट से 8 बार सांसद चुने गए. वो 1989 से 2009 तक लगातार छह बार सांसद रहे. उन्हें 2009 के चुनाव में मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
2014 में मोदी सरकार में बने मंत्री
फिर संतोष गंगवार वो 2014 से 2024 तक सांसद चुने गए. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वो कपड़ा मंत्रालय में पहली बार राज्यमंत्री बने. वो 7 जुलाई 2016 तक मंत्री रहे.