जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने मुम्बई को 3-2 से हराया, सेमीफाइनल में पहुुंचने की उम्मीद कायम

इंडियन सुपर लीग

जमशेदपुर, 17 फरवरी : इंडियन सुपर लीग में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने मुम्बई सिटी को 3-2 से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को कायम किया.गुरुवार को बैम्बोलिन स्थित एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में दो गोल करने और शानदार आक्रामक खेल दिखाने के लिए ग्रेग स्टीवर्ट को हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया. अपनी आठवीं जीत से जमशेदपुर अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर आ गई है. कोच ओवेन कोयल की टीम ने 15 मैचों में आठ जीत और चार ड्रा से 28 अंक बटोर लिए हैं। वहीं, अपनी पांचवीं हार के बाद मुंबई के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है, हालांकि कोच डेस बकिंघम की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है. मुंबई 16 मैचों में सात जीत और चार ड्रा से 25 अंक हैं. मैच का पहला गोल नौवें मिनट में आया, जब ग्रेग स्टीवर्ट ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी. 30वें मिनट में मिडफील्डर रित्विक दास ने गोल करके जमशेदपुर की बढ़त को 2-0 कर दिया. 57वें मिनट में डिफेंडर राहुल भेके के गोल से मुंबई सिटी ने अंतर कुछ कम करते हुए स्कोर 1-2 कर दिया.
86वें मिनट में स्थानापन्न ब्राजीली स्ट्राइकर डिएगो मौरिसिओ ने पेनल्टी किक को गोल में तब्दील करके मुंबई सिटी को 2-2 की बराबरी पर ला दिया. के बॉक्स के अंदर मौरिसिओ को पीछे से धक्का देकर फाउल कर दिया था और रेफरी हरीश कुंड ने मैच में दूसरी बार मुंबई के पक्ष में पेनल्टी किक देने में कोई देरी नहीं की। जिस पर ब्राजीली स्ट्राइकर ने दाहिने पैर से तेज शॉट लगाकर इस बार टीपी रेहेनेश को छका दिया। इससे पहले रेहेनेश ने 71वें मिनट में मिली पेनल्टी किक पर इगोर अंगुलो को गोल करने से रोका था लेकिन वो दूसरी बार सफल नहीं हो सके।  पांच में मिनट के स्टॉपेज टाइम 94वें मिनट में ग्रेग स्टीवर्ट ने पेनल्टी किक को भुनाते हुए मैच में अपना दूसरा गोल करके जमशेदपुर को फिर से बढ़त पर लाकर स्कोर 3-2 कर दिया. जेएफसी ने मुम्बई को 3-2 से हरा कर अपनी सेमिफाइनल की उम्मीद को बरकरार रखा.
     

Share this News...