जमशेदपुर फुटबॉल क्लब गोवा को 3-1 हरा कर टॉप पर

इंडियन सुपर लीग

जमशेदपुर, 26 नवम्बर (रिपोर्टर): इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच मं जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने एफसी गोवा को 3-1 से हराया इसके साथ ही जेएफसी टॉप पर पहुंच गया है.
शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब एफसी गोवा को 3-1 से हरा दिया. जमशेदपुर एफसी की ओर से नेरिजस वाल्स्किस ने ब्रेस किया जबकि जॉर्डन मरे ने एक गोल किया. गोवा एफसी की ओर से एकमात्र गोल एयरन कैबरेरा ने किया, हालांकि इस मैच में गोवा एफसी के पास 67 प्रतिशत गेंद पॉजिशन था और 86 प्रतिशत सफल पास करने में सफल रहे. दूसरी ओर जमशेदपुर ने 60 प्रतिशत सफल पास दिया. इस जीत के साथ जमशेदपुर एफसी अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. वहीं एफसी गोवा अभी भी आखिरी स्थान पर है. इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले नेरिजस वाल्स्किस को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया.
जमशेदपुर एफसी के फस्र्ट टच के साथ मैच शुरू हुआ और दोनों टीमों ने सूझबूझ के साथ शुरुआत की. जेएफसी बॉक्स की दिशा में एक पास को हासिल करने की कोशिश में कोमल थटाल अपना संतुलन खोया, जिसके बाद एफसी गोवा के रिकी लल्लवमावमा ने आकर कॉर्नर हासिल कियाम् अगले ही मिनट में कोमल ने अपना शानदार खेल दिखाया. कोमल थाटल ने सेरिटन फर्नांडीस से गेंद जीता और नेरिजस वाल्स्किस को पास दिया. उन्होंने गोल करने की कोशिश की लेकिन गोलकीपर ने आसानी से गेंद को रोक लिया.
17वें मिनट में जेएफसी को फ्री किक मिली और ग्रेग स्टीवर्ट ने इस शॉट को लिया, लेकिन एफसीजी डिफेंस ने जेएफसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. 25वें मिनट में दोनों कप्तान टकरा गए, जिसकी वजह से पिटर हार्टले को येल्लो कार्ड दिखाया गया. 40वें मिनट में जेफसी के पास एक शानदार मौका था. एफसी गोवा की डिफेंस जैसे ही थोड़ी ढीली पड़ी, नेरिजस वाल्स्किस ने गेंद सेमिनलेन डोंगल को पास किया, उन्होंने अपने दाहिनी ओर एक आसान पास किया लेकिन धीरज ने उसे रोक लिया और किसी तरह के खतरे का टाल दिया. इसके बाद पहले हाफ में कोई और हलचल नहीं दिखी और बिना गोल के पहला हाफ समाप्त हो गया. दूसरे हाफ में जेएफसी ने तीन गोल किए जबकि एफसी गोवा की टीम ने एक गोल किया. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने 3-1 से मैच जीत लिया.

Share this News...