इंडियन सुपर लीग
जमशेदपुर, 1 मार्च (रिपोर्टर): इंडियन सुपर लीग में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा. जेएफसी ने हैदराबाद को 3-0 से हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में बना ली.
इंडियन सुपर लीग में मंगलवार को जमशेदपुर फुटबॉल क्लब लीग लीडर हैदराबाद एफसी पर धमाकेदार जीत से पहली बार सेमिफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अंक तालिका में मौजूद इन दो शीर्ष टीमों के बीच मंगलवार को बैम्बोलिन स्थित एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए लीग मैच में जेएफसी ने 3-0 से एकतरफा जीत हासिल करके अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर भी कब्जा कर लिया है.
अपनी 11वीं जीत से जमशेदपुर ने पहली बार सेमीफाइनल में खेलने का हक हासिल कर लिया है. कोच ओवेन कोयल की टीम लीग विनर शील्ड की भी प्रबल दावेदार बन गई है. उसने 18 मैचों में 11 जीत और चार ड्रा से 37 अंक लेकर तालिका पहले स्थान पर पहुंच गई. अपनी चौथी हार के काऱण हैदराबाद तालिका में एक स्थान लुढक़ गई है. मैच का पहला गोल 5वें मिनट में आया, जब हैदराबाद के सेंटर-बैक चिंगलेसाना कोंशाम के आत्मघाती गोल ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी. 28वें मिनट में इंग्लिश सेंटर-बैक पीटर हार्टली ने हैडर से गोल करके जमशेदपुर को 2-0 से आगे कर दिया. 65वें मिनट में डैनियल चीमा चुक्वु ने गोल करके जमशेदपुर के पक्ष में स्कोर 3-0 कर दिया. जेएफसी ने 18 मैच खेलकर 37 अंक प्राप्त किया.