जमशेदपुर 25 सितंबर संवाददाता जेम्को आजाद बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कथित प्रधान जगदीश सिंह जग्गा को 24 सितंबर को निवर्तमान प्रधान जागीर सिंह के समर्थकों ने गुरुद्वारा परिसर में खदेड़ दिया जिनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई। स्थिति को देखकर जग्गा मौके से भाग खड़ा हुआ घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जगदीश सिंह जगा के साथ गुरद्वारा के ग्रंथि के साथ किसी बात को लेकर हुज्जत हो गई थी जगह के द्वार ग्रंथि पर उल्टे सीधे आरोप लगाए गए थे जिसको लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद बढ़ गया सूचना पाकर निवर्तमान प्रधान जागीर सिंह के समर्थक गुरुद्वारा परिसर पहुंचे और ग्रंथि के समर्थन में उत्तर गए जग्गा को वहां से खदेड़ दिया गया उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई मालूम हो कि जागीर सिंह के द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया है इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपना कार्यभार 8 सदस्य कमेटी को सौंप दिया जिसका प्रतिवेदन उन्होंने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे सौंप दिया है मुखे ने जगा के प्रधान की चयन प्रक्रिया को मान्यता नहीं दी है जिला प्रशासन द्वारा चुनाव का आदेश मिलने के बाद ही लंबित गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी का चुनाव सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कराएगी तब तक के लिए जागीर सिंह को ही कार्यकारी प्रधान बनाया गया आजाद बस्ती की साध संगत जागीर सिंह के साथ है।