Jharkhand : JD(U) जागा,खीरू महतो या गुलाब महतो बनेंगे प्रदेश अध्यक्ष

राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण सिंह होंगे प्रभारी ,आज होगी नामों की घोषणा: एक समय 7 विधायक थे

Bokaro,13 सितंबर: जनता दल यूनाइटेड झारखंड में अपनी खोई शक्ति प्राप्त करने के लिए झारखंड पर पूरा ध्यान केंद्रित करेगा ।इसकी रणनीति तैयार कर ली गई है ।म जानकारी के अनुसार पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी का गठन किया जाएगा ।मंगलवार को झारखंड के अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड प्रदेश जदयू के प्रदेश अध्यक्ष की रेस में 2 नाम शामिल है जिनमें मांडू के पूर्व विधायक खीरू महतो तथा झरिया के जदयू नेता गुलाब महतो का नाम शामिल है। राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह को प्रभारी की जिम्मेदारी दी जा रही है ।उनके नेतृत्व में झारखंड जदयू संगठन का विस्तार कर अपनी खोई शक्ति प्राप्त करने की कोशिश करेगा। उल्लेखनीय है कि बाबूलाल मरांडी की सरकार में जदयू के सात विधायक शामिल थे जिनमें कई मंत्री भी थे। पिछले माह केंद्रीय कार्य समिति की हुई बैठक में झारखंड में संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया ह जिसके तहत कमिटी का गठन किया जा रहा है।

Share this News...