Dhanbad,13 June:INTUC सह INMF , झारखंड के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने एक बयान में कहा कि एक साजिश के तहत JBCCI-11 से इंटक को बाहर रखा गया है जबकि देश का यह ट्रेड यूनियन लगभग 3.30 करोड़ मज़दूरों जा प्रतिनिधत्व करता है। इस प्रकार कोल इंडिया लिमिटेड के द्वारा जेबीसीसीआई 11 का गठन कर देने से मात्र मजदूरों की भलाई कभी नहीं होगी। पिछले बार जब जेबीसीसीआई 10 का गठन किया गया था तो मजदूरों को काफी उम्मीद थी कि उनको वेज बोर्ड से लाभ होगा लेकिन ठीक उसका उल्टा हुआ । जेबीसीसीआई -9 में जिस तरह से तत्कालीन इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मजदूरों को जो वेज बोर्ड दिलाया था वह एक ऐतिहासिक समझौता हुआ था जिसे मजदूर आज भी याद करते हैं । इसीलिए एक साजिश के तहत इंटक को बाहर रखकर जेबीसीसीआई 11 का गठन कर दिया गया है ।इसमें केंद्रीय सरकार की अहम भूमिका है। अंततः इंटक को फेडरेशन के माध्यम से कोलकाता हाई कोर्ट में जाना पड़ा है। उन्होंने कहा मजदूरों को निराश होने की जरूरत नहीं है । हमारे अध्यक्ष कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह विधायक काफी तत्परता से लगे हुए हैं और मजदूरों के लिए आखिरी दम तक लड़ाई लड़ेंगे ताकि मोदी सरकार मजदूरों का हक मार नहीं सके । न्यायालय जब यह समझ जाएगा कि 3:30 करोड़ मज़दूरों के प्रतिनिधत्व वाली यूनियन को यह कैसी JBCCI- 11 का गठन किया गया है। श्री सिंह ने मज़दूरों को कहा है धैर्य नहीं खोएं, अंततः आपकी जीत होगी।