जयंत सिन्हा ने धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट के शिलान्यास के बावजूद NOC नहीं दिये पर जताई नाराजगी

जमशेदपुर हजारीबाग के सांसद सह पूर्व केन्द्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट का शिलान्यास होने के ढाई वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा एनओसी नहीं दिये जाने के कारण लटके पड़े रहने पर खासा पर नाराजगी जताई. शहरागमन पर स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार को नमाज के लिये कमरों की चिंता है, समय भी है, लेकिन यहां की जनता के लिये महत्वर्पूण एयरपोर्ट की चिंता नहीं है. उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि तत्कालीन राज्य की रघुवर सरकार के प्रयास से गत 24 जनवरी, 2019 को न सिर्फ शिलान्यास किया गया था, बल्कि केन्द्र सरकार से लगभग 100 करोड़ की राशि भी आवंटित हो गई थी. अब राज्य सरकार की अदूरदर्शिता के कारण यह प्रोजेक्ट अटकी पड़ी हुई है.
श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा केन्द्र की मोद सरकार पर निशाना साधकर अपनी कमजोरी छुपाना चाहती है. लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. जनता देख रही है कि राज्य सरकार विकास के कार्यों में फेल हो चुकी है. भाजपा अपने सबका साथ, सबका विकास के फॉर्मूले पर चल रही है, लेकिन सरकार जनता के लिये सहूलियत होनेवाली एयरपोर्ट के निर्माण में रोड़ा अटकाने से पीछे नहीं हट रही है. प्रेस-वार्ता में सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुुंजन यादव, जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा एवं अभिमन्यु प्रसाद सिंह उपस्थित थे.

Share this News...