लाहौर 21 फरवरी जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुंबई हमले की साजिश रचने वाले यहां खुलेआम घूम रहे हैं। अख्तर उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में हो रहे एक कार्यक्रम में शामिल होने लाहौर पहुंचे थे। अख्तर के इस बयान की तारीफ एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी की, जिन पर खुद जावेद अख्तर ने मानहानि का केस कर रखा है।
प्रोग्राम में पूछा गया सवाल- हिंदुस्तान जाकर कहेंगे कि पाकिस्तानी अच्छे लोग हैं?
कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि आप कई बार पाकिस्तान आ चुके हैं। जब आप वापस जाएंगे तो क्या अपने लोगों से कहेंगे कि पाकिस्तानी अच्छे लोग हैं। इस सवाल के जवाब में अख्तर ने कहा- हमें एक-दूसरे पर इल्जाम नहीं लगाना चाहिए। इससे कोई मसला हल नहीं होगा। हमने देखा है कि मुंबई पर हमला कैसे हुआ। वो आतंकवादी नॉर्वे या इजिप्ट से नहीं आए थे। वो आतंकवादी आपके देश में ही खुलेआम घूम रहे हैं। हिंदुस्तानियों ने इसके खिलाफ शिकायत की है। उन्हें इससे परेशानी है।
पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जावेद अख्तर के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें अली, जावेद अख्तर के लिखे हुए सॉन्ग “एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ गा रहे हैं। जावेद अख्तर भी अली जफर के साथ गाना गाते नजर आए। इस महफिल में दूसरे पाकिस्तानी कलाकार और सेलेब्रिटीज भी मौजूद थे।
लता का एक भी कार्यक्रम आपके देश में नहीं हुआ
जावेद अख्तर ने लता मंगेशकर की पाकिस्तान में परफॉर्मेंस के मसले पर भी बात की। उन्होंने कहा, “हमने नुसरत फतेह अली खान और मेंहदी हसन के लिए हिंदुस्तान में बड़े-बड़े कार्यक्रम किए हैं। दूसरी ओर आपके देश में कभी भी लता मंगेशकर का कोई प्रोग्राम नहीं किया गया।”
कंगना ने तारीफ की- घर में घुसकर मारा
कंगना रनोट ने जावेद अख्तर के बयान की तारीफ की है। उन्होंने कहा, “जब मैं जावेद साहब की कविता सुनती हूं तो लगता था कि ये कैसे मां सरस्वतीजी की इन पर कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में, तभी तो खुदाई होती है, उनके साथ में। जय हिंद। घर में घुसकर मारा।
जावेद ने कहा – ‘गेंद तो मेaरे पाले में थी…’
मुंबई जावेद अख्तर हाल ही में पाकिस्तान पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने 26/11 आतंकी हमलों का जिक्र किया.
इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और जावेद अख्तर की जमकर तारीफ भी हुई.
अब खुद जावेद अख्तर ने इस वाकया के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहां और उनके इस बयान पर उन्हें वहां क्या रिस्पॉन्स मिला. जावेद अख्तर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए
कहा कि उन्हें वहां काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. जावेद अख्तर ने बताया कि जिस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है उस दौरान कार्यक्रम में करीब 3 से 4 हजार लोग मौजूद थे और सवाल जवाब का दौर चल रहा था.
उन्होंने बताया, ”इस दौरान एक महिला ने उनसे सवाल किया कि जिस प्रकार का प्यार और सम्मान पाकिस्तानी भारतीयों के लिए रखते हैं वैसा रिस्पॉन्स वहां नहीं मिलता. इस पर गेंद मेरे पाले में थी.
मैंने उन्हें बताया कि हमारा देश उनके कलाकारों का सम्मान कैसे करता है फिर वो चाहे नुसरत फतेह अली खान या गुलाम अली. सभी को भारतीयों ने खूब प्यार दिया है उनके लिए इवेंट रखे हैं. लेकिन पाकिस्तान में कभी लता मंगेशकर नहीं बुलाया गया क्योंकि उनके यहां यही पॉलीसी है.”
साथ ही जावेद अख्तर ने बताया कि पाकिस्तान के लोग भी चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे हों और सभी लोग उस मानसिकता के नहीं हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें वहां भी खूब प्यार और सम्मान मिला.