सांसद विद्युत महतो ने जमशेदपुर को ‘जाम’ नगर न बनने से बचाने का किया था अनुरोध
जमशेदपुर, 25 मार्च : झारखंड के लिए गुरुवार को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. लौहनगरी जमशेदपुर में डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण होगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के प्रश्न के जवाब में कही.
बता दें कि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने जमशेदपुर में बढ़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सहयोग की अपील की थी. श्री महतो ने केंद्रीय मंत्री से जमशेदपुर को ‘जाम’ नगर बनने से बचाने की बात कही थी. इसी के आलोक में केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने जमशेदपुर के लिए डबल डेकर फ्लाईओवर के प्रस्ताव की जानकारी सदन में दी है. मालूम हो कि इससे पहले गत 18 मार्च को जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर एनएच-33 पर पारडीह से बालीगुमा तक एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर कार्रवाई का आग्रह किया था. जिस पर केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने सांसद के प्रस्ताव की स्वीकृति दे दी थी. इस प्रस्ताव के स्वीकृति के साथ ही पारडीह से बालीगुमा तक एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया.