जमशेदपुर- कोरोना की दूसरी लहर में मिले रिकॉर्ड 191 पॉजिटिव

जमशेदपुर, 6 अप्रैल (रिपोर्टर): जिले में कोरोना की दूसरी लहर में इस वर्ष का रिकॉर्ड 191 लोग पॉजिटिव मिले जबकि 46 संक्रमण मुक्त हुए.
मंगलवार को जिले में अलग-अलग जगह, बाजार, मॉल समेत अन्य जगह की जा रही कोरोना जांच अभियान में 3415 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 191 पॉजिटिव मिले. जिले में 46 लोग संक्रमण मुक्त हुए. आरटी पीसीआर 1904 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से 292 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 1217 लोगों की की गई. 1904 में 92, 292 में 59 व 1217 में 40 पॉजिटिव मिले. अब तक जिले में 19555 मरीज मिले हैं जबकि 18361 संक्रमण मुक्त हुए हैं. जिले में 815 संक्रमित हैं. जिले की रिकवरी दर घट कर 94.92 प्रतिशत जबकि राज्य की 94.52 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 92.80 प्रतिशत है.
—————————-
जिले में 4136 लोगोंं को दी गई कोरोना वैक्सीन
मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की भारी कमी के बावजूद भी जिले में 4136 लोगों को कोरोना वैक्सीन को पहला डोज जबकि 543 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. जिले में अब तक 113285 लोगों को पहला डोज जबकि 21493 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. सरकारी सेंटर पर 2196 लोगों को पहला डोज जबकि 484 लोगों को दूसरा डोज दिया गया जबकि प्राइवेट सेेंटर पर 1940 लोगों को पहला तो 59 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. सरकारी सेंटर पर एनयूएचएम अर्बन में 1453 लोगों को वैक्सीन दी गई. टीएमएच में सबसे अधिक 465 लोगों को वैक्सीन दी गई.

Share this News...