जमशेदपुर में स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन हलांकि बाजारों में गतिविधियां काफी हदतक कम ही रहीं। सडक़ों पर भी आवाजाही उतनी नहीं थी। लेकिन शाम को कुछ भीड़ बढने के बाद जिला के एसएसपी तमिल वाणन, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के साथ खुद सडक़ों पर उतरे । मानगो गोलचक्कर पर देर शाम करीब आठ बजे भारी संख्या में पुलिस के जवान चेकिंग के लिये जमा होगया। उस समय काफी संख्या में लोग मानगो लौट रहे थे। उन सभी लोगों से पूछताछ की गयी। जो लोग काम से लौट रहे थे, उनको जाने दिया गया. जो तफरी करने निकले थे उनको रोक कर रखा गया इस कारणवहां भारी संख्या में वैसे लोग जमा हो गये जो बाहर निकलने का ठोस कारण नहीं बता पाये।
पूरे शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एसएसपी तमिलवानन सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट एएसपी कुमार गौरव और अपने अपने इलाके में थाना प्रभारियों ने घूम कर निरीक्षण किया और लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को कहा साथी लोग दान का पूरा पालन शहर में सही तरीके से हो रहा है कि नहीं इसका भी निरीक्षण किया गया। एसएसपी मानगों में निरीक्षण करने पहुंचे । सिटी एसपी बिष्टुपुर कदमा सोनारी जबकि एएसपी गोलमुरी क्षेत्र का भ्रमण किया दुकानदारों से अपील की कि समय अनुसार रात्रि 8:00 बजे दुकानें बंद कर दें .साथ ही जिला प्रशासन की सूचना विभाग के गाड़ी द्वारा हुई प्रचार-प्रसार किया गया कि कोविड-19 का पालन करें 2 गज की दूरी और मास्क पहनना जरूरी है बिना वजह घूमने वालों को पकडक़र पूछताछ की गई डांट फटकार कर छोड़ा गया और चेतावनी दी है कि दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही अपने-अपने इलाकों में थाना प्रभारियों के द्वारा भी दुकानों की जांच की गई इस समय पर बंद की गई है कि नहीं चौक चौराहे पर अड्डा बाजी करने वालों को भी खदेड़ा गया कुछ दुकानों को देर तक खुले रहने के कारण बंद भी कराया गया