जमशेदपुर में पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, चेक पोस्ट के साथ शहर में लगाया गया बैरियर अब हर आने जाने वाली की होगी चेकिंग

जमशेदपुर 20 मई संवाददाता एसएसपी डॉक्टर तमिलवानन के निर्देश पर शहर में कोविड-19 को लेकर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान को और सख्त कर दिया गया है। अब शहर वासियों को चेकिंग पॉइंट के अलावा लगाए गए बैरियर होकर गुजरना होगा। यह बैरियर शहर के प्रवेश सीमा क्षेत्र से लेकर साकची, बिष्टुपुर गोलमुरी बर्मामाइंस जुगसलाई सोनारी, कदमा टेल्को मानगो समेत शहर आदित्यपुर पुल पर लगाए गए हैं। बेरिया लगाने का मुख्य मकसद कि अब हर एक दो पहिया चार पहिया और अन्य वाहनों से आने जाने वालों की कड़ी से तलाशी ली जाएगी बिना ईपास बिना मास्क वालों पर कड़ी नजर रहेगी जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही चेकिंग के दरमियान जो व्यक्ति पुलिस से उलझता पाया जाएगा उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी. बैरियर साकची थाना के सामने काशी डीह मोड़, आर डी टाटा गोल चक्कर गोलमुरी चौक एग्रीको चौक स्टेशन चौक जुगसलाई थाना के सामने रंग कारखाना एचएमएस गेट नीलडीह मोड, ट्यूब कंपनी गेट, गोलमुरी कॉलेज समेत शहर के अन्य हिस्सों में लगाया गया है. .

Share this News...