हडक़ंप, कोरोना से एक साल की बच्ची की मौत, आठ मिले पॉजिटिव

जमशेदपुर, 2 दिसम्बर (रिपोर्टर): जिले में कोरोना से एक साल की एक बच्ची की मौत की खबर से हडक़ंप मच गया है. इतनी कम उम्र की मौत का पूरे झारखंड मे ंयह पहला मामला है। पहली लहर में आदित्यपुर की चार साल की एक बच्ची की कोरोना से मौत हुई थी। दूसरी लहर में 12 साल के एक बच्चे की रिम्स रांची में मौत हुई थी। वहीं आठ लोग पॉजिटिव मिले. उसे खून की कमी थी. अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक घंटे के बाद मौत हो गई. कोरोना जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.
गुरुवार को जिले में 1797 लोगों की जांच की गई. आरटी पीसीआर 840 लोगों की, टूनेट मशीन से 353 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 604 लोगों की की गई. आरटी पीसीआर में एक, ट्रूनेट मशीन से जांच में 6 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक पॉजिटिव मिले. बिष्टुपुर में एक, मानगो में एक, कदमा में दो, बागबेड़ा में एक, सिदगोड़ा में एक, बारीडीह में दो पॉजिटिव मिले. जिले में 6 लोग ठीक हुए. बागबेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी मासूम पुत्री की तबीयत खराब होने के बाद मर्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब एक घंटा के बाद उसकी मौत हो गई. बच्ची का सैम्पल लेकर कोरोना जांच की गई. रैपिड एंटीजन टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. बताया जाता है कि मासूम को सांस लेने में परेशानी थी. उसे खून की भी कमी थी. अब तक टीएमएच में 52134 मरीज मिले है जबकि 51039 संक्रमण मुक्त हुए. जिले में अब तक 1062 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 33 संक्रमित बचे हैं. जिले की रिकवरी दर 97.91 प्रतिशत है जबकि राज्य की 98.50 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 98.30 प्रतिशत है.

Share this News...