जमशेदपुरः जिले में कोरोना मरीजों की संख्या भले ही बढ़ रहे हो लेकिन राहत की बात यह है कि अधिकतर मरीजों में कोरोना का कोई सिम्टम्स नहीं है लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन दिनों सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट हॉस्पिटल कहीं पर मरीजों को भर्ती होने की मारामारी स्थिति नहीं बनी हुई है क्योंकि मरीजों में कोरोना की कोई भी लक्षण नहीं दिख रहा है। जिले में कई 276 कोरोना पॉजिटिव मरीज है जिनमें से अधिकतर सोनारी, कदमा, मानगो क्षेत्र के हैं। अधिकतर मरीजों को लक्षण नहीं रहने के कारण उन्हें होम क्वारंटाइन में ही रखा गया है।
कोरोना मरीजों को कवारंटाइप सेंटर मे रखने की तैयारी शुरु
आने वाले समय में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर अब उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में भी रखने की तैयारी शुरू हो गई है। संभावना है कि 1 सप्ताह में यदि मरीजों की संख्या इसी तरह ही तो उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। सिद्धगोरा प्रोफेशनल फ्लैट मैं फिर रखे जाएंगे कोरोना मरीज बुधवार को एडीएम सिविल सर्जन डॉक्टर ए के लाल जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर कृष्ण कुमार समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारियों ने सिद्धगोरा प्रोफेशनल कॉलेज का निरीक्षण किया इसके बाद उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर को फिर से शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले 4 दिनों में 159 कोरोना मरीज मिले हैं। जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है लोग लापरवाह होने लगे हैं उसे देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने अब उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखने की तैयारी कर ली है। जिले में सभी जिला क्वारंटाइन सेंटर तैयार है लेकिन पिछले दो-तीन महीने में मरीजों की संख्या कम होने के कारण सभी क्वारंटाइन सेंटर फिलहाल खाली पड़े हुए हैं।