जमशेदपुर में नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने की पोद्दार ने की मांग

जमशेदपुर29 जनवरी
भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जमशेदपुर की जनता के हित में बयान जारी कर कहा है कि विधायक सरयू राय ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 160 करोड़ की हकमारी के बहाने ही सही जमशेदपुर में वैधानिक नगर पालिका के मामले को फिर से जीवंत कर दिया है ।
श्री पोद्दार ने टाटा कंपनी से आग्रह किया है कि वे जमशेदपुर शहर के अंदर नागरिक सुविधाओं को सही तरीके से बहाल करने का काम करें , अन्यथा इस बार जमशेदपुर की जनता नगरपालिका बनवाने के लिए अपना जोर लगा देगी ।
कहा कि टाटा कंपनी ने बहुत सारी सुविधाओं का उपभोग भर किया है और आमजन के हित में काम नहीं कर रही है ।
कंपनी ने स्वर्णरेखा नदी की जमीन को दखल कर मेरिन ड्राइव बनाने का काम किया ।
स्वर्णरेखा नदी के पानी को रोककर पानी के मनमाफिक दोहन करने का काम किया और अब भी कर रही है ।
पानी पर सभी का अधिकार है फिर किसी एक जगह पानी को रोककर दोहन करना बहुत ही गलत है इस प्रकार उस रोकें गए स्थान से आगे के लोगों को प्रकृति द्वारा प्रदत्त पानी को लेने के उनके अधिकार से वंचित करना भी है ।

स्वर्ण रेखा नदी में गंदे नालों को छोड़ने का काम किया
आज तक उन्होंने कभी एसटीपी लगाने का विचार तक नहीं किया ।
मानगो बस स्टैंड के पास जो नाला नदी में गिरता है उसको देखा जा सकता है कि किस प्रकार से काला तो कभी लाल रंग का पानी नदी में जाकर गिरता है और इससे जो जीव जंतु नदी का पानी पीते हैं उनकी जान का खतरा बना रहता है ।
कम्पनी ने हमेशा राज्य की सुख सुविधाओं का उपभोग ही किया है ।
टाटा कंपनी को अभी भी चाहिए कि सड़कों का रखरखाव ठीक से करें जबकि अनेक स्थानों पर सड़कों की बदहाली को देखा जा सकता है ।
मेरिन ड्राइव इसका जीवंत उदाहरण है ।

पिछले लगभग 25 से 30 सालों में रिफ्यूजी मार्केट साकची में जो गलियां हैं उनकी रोड की मरम्मत तक नहीं हुई है जबकि वहां के लोग कंपनी के द्वारा दिए गए विभिन्न मदों के बिलों का भुगतान समय पर करते हैं ।
अनेक स्थानों पर बरसात के दिनों में पानी जमा हो जाता है जैसे कि साकची के हावड़ा ब्रिज के नीचे का स्थान है ।
प्रत्येक वर्ष हल्की-फुल्की मरम्मत का काम अवश्य किया जाता है लेकिन परमानेंट इलाज नहीं किया जा रहा है ।
नालियों को बनाने एवं उनका रखरखाव की आवश्यकता है ।
फागिंग मशीन के द्वारा मच्छरों को मारने की दवा का छिड़काव नहीं किया जाता है , परिणाम स्वरूप मच्छरों के कारण क्षेत्र के लोगों को विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रस्त होना पड़ता है ।

टाटा कंपनी को चाहिए कि सप्ताह में दो बार शहर के साथ-साथ आस पास के क्षेत्रों में भी फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव कराएं जैसे जुगसलाई , मानगो , आदित्यपुर , सुंदर नगर इत्यादि ।

श्री पोद्दार ने झारखंड सरकार से भी आग्रह किया है कि टाटा कंपनी को इस बारे में अवगत कराने की आवश्यकता है कि बहुत कम राशि लेकर सरकार ने लीज नवीनीकरण करके दिया है
अब कम्पनी अपने सामाजिक दायित्वों से मुख ना मोड़े ।

श्री पोद्दार ने स्थानीय विधायक से भी मांग की है कि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में जिन स्थानों में नाली नहीं है वहां बनवाने का काम करें और सड़कों की मरम्मत करवाएं ।
बिरसानगर जैसे उपेक्षित क्षेत्र में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव फागिग मशीन के द्वारा सप्ताह में दो बार अवश्य करवाने का काम करें
यह जानकारी भारतीय जन महासभा के द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।

Share this News...