करणी सेना के झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या,बॉलीगुमा में अपराधियों ने किया हमला

जमशेदपुर, 20 अप्रैल (संवाददाता): रविवार की रात एमजीएम थानाक्षेत्र के बालीगुमा में आस्था स्पेस कॉलोनी, उलीडीह निवासी करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय कु मार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लाश मिलने से खलबली मच गई है. सूचना पाकर मौके पर डीएसपी बच्चन कुजूर व थाना प्रभारी पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. विनय कुमार का मानगो में टाइल्स का कारोबार है. आज दिन में 11 बजे घर से निक ले थे. उसके बाद घर नहीं लौटे. देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने छानबीन की. इसी क्रम में बालीगुमा में उनकी लाश मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है तथा परिवार को सूचना दे दी है. मामला हत्या या आत्महत्या का है, पता लगाया जा रहा है.

बताया जाता है कि विनय सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ मानगो बालीगुमा से लौट रहे थे. बताया जाता है कि मिनी पंजाब नामक होटल के पास स्थित एक गली में जैसे ही घुस रहे थे इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने उनको गोली मार दी. गोली लगने के बाद उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Share this News...