उलीडीह में कारपेंटर की गोली मार कर हत्या, आज सुबह मिला शव

जमशेदपुर 19 अप्रैल संवाददाता: बीती रात उलीडीह खड़िया बस्ती में अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर ननकू लाल नामक युवक की हत्या कर दी गई है। वह खड़िया बस्ती में ही रहता था. ।उसकी लाश खड़िया बस्ती में ही खेत में मिली है घटना की सूचना पाकर भाई राकेश पहुंच देखा कि खून से लटपथ है जिसे एमजीएम अस्पताल लाया गया.डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. हत्या का कारण पुरानी रंजीश होना बताया जाता है.घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और खोखा बरामद किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों का कहना है कि 6 माह पहले घर में कुछ लोगों ने पथराव किया था जिसका विरोध करने को लेकर मारपीट की घटना हुई थी. थाना को भी सूचना दी गई थी.पुलिस ने समझौता कर दिया था.उन्हीं लोगों ने हत्या की है शव को पुलिस ने कब्जे में करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिवार का यह भी कहना है कि कल शाम 6:00 बजे घर से निकला था घर से निकला था रात 8:00 बजे लौटा. फिर बाहर गया उसके बाद घर नहीं आया तो उन्होंने सोचा कि शादी समारोह में गया है घटना की सूचना सुबह परिजनों को मिली है। मृतक कारपेंटर का काम करता था। बेटे की मौत की खबर पाकर पिता की स्थिति बिगड़ गई है.

Share this News...