रघुवर दास के राज्यपाल बनकर उड़ीसा जाते ही उनके सिपहसलार चले अपनी- अपनी राह, भाजपा महानगर अध्यक्ष के कार्यक्रम से अधिकांश पदाधिकारियों ने बनाई दूरी,महानगर भाजपा बंटी टुकड़ों टुकड़ों में

दिनेश ने किया अलग कार्यक्रम, युवा मोर्चा भी अलग रहा……

जमशेदपुर, 25 दिसंबर : शहीद निर्मल महतो की जयंती पर कदमा उलियान शहीद स्थल में महानगर भाजपा ने आज जो तमाशा किया, उसे लेकर पार्टी में ही पदाधिकारी दो फाड़ होता नजर आयां। इस बात की चर्चा होने लगी कि जबकि लोकसभा चुनाव सिर पर है और उसके तुरंत बाद विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं ऐसे में भाजपा द्वारा निर्मल महतो शहीद स्थल पर लोगों की भावनाओं के साथ खेलना और सस्ती लोकप्रियता हासिल करना कहीं चुनाव में भारी न पड़ जाए। पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने किया एवं उनके साथ गिने-चुने कार्यकर्ता ही मौजूद थे.
तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा ने राज्य सरकार का विरोध करने के लिये शहीद निर्मल महतो की जयंती पर उलियान शहीद स्थल में उपवास करने की घोषणा की, जो पार्टी के कई नेताओं को गले नहीं उतर रहा था . बताया जाता है कि एक पूर्व महानगर अध्यक्ष ने गुंजन को सुझाव दिया कि शहीद स्थल उक्त परिवार का निजी स्थल है. वहां से राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुधीर महतो एवं वर्तमान में ईंचागढ़ की विधायक सबिता महतो का कार्यालय संचालित होता है. ऐसे में उक्त स्थान पर जाकर विरोध जताना लोगों को खटकेगा. यही कारण रहा कि पार्टी के अधिकांश वरीय नेताओं ने स्वयं को अलग रखा और साकची जिला कार्यालय में पार्टी के पितृ पुरुष स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन किया. पूरे प्रकरण में ध्यान देनेवाली बात यह है कि वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता नियमित रुप से निर्मल दा को उनकी जयंती व पुण्यतिथि पर चमरिया गेस्ट हाउस व कदमा शहीद स्थल पहुंचते हैं और उन्हें नमन करते हैं. पूर्व विधायक स्व. साधुचरण महतो भी वहां आकर शीश झुकाते रहे हैं. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या सांसद तक को पूरे प्रकरण से दरकिनार किया गया।

पार्टी पदाधिकारियों से नहीं हुई कोई चर्चा
महानगर भाजपा में अब यह बात जोर पकडऩे लगी है कि किसी भी मामले में महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने अपनी टीम के पदाधिकारियों से इस प्रकरण में बैठक कर चर्चा नहींकी। पता चला है कि उलियान शहीद स्थल जाकर विरोध करने का निर्णय न तो प्रदेश कमिटी का था और न ही महानगर कमिटी ने सामूहिक रुप से लिया था. इसलिये अधिकतर नेता व कार्यकर्ता इससे कन्नी काटे रहे.

कहीं पद बचाने के लिये तो यह नौटंकी नहीं
पता चला है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एक-दो दिन में ही प्रदेश कमिटी की घोषणा करनेवाले हैं. ऐसा हुआ तो महानगर कमिटी स्वत: ही भंग हो जाएगी ऐसी चर्चा है कि विरोध प्रदर्शन के नाम पर गुंजन यादव अपना पद बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. उनकी मंशा पुलिसिया कार्रवाई या हिरासत में लिये जाने की स्थिति में अपना कद बड़ा कर प्रस्तुत करने की थी. लेकिन पुलिस प्रशासन के लोगों ने भी सारे हालात कोभांप लिया था और उनकी ओर से किसी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा स्थल से समीप रोकने की कोशिश की, लेकिन भाजपाईं पुलिसकर्मियों को ठेलते हुए प्रतिमा के समक्ष पहुंचे। यह पहला अवसर रहा जब किसी महानगर भाजपा अध्यक्ष ने उक्त स्थल पर पहुंचकर निर्मल महतो को पुष्प अर्पित किया। भाजपाई ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिंदाबाद के नारे लगाये.

भाजपा के दो दिग्गज नेताओं के पहुंचने के मायने…
जिला प्रशासन की अनुमति के बिना भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव का मु_ीभर कार्यकर्ताओं के साथ उलियान शहीद स्थल पर विरोध प्रदर्शन करना और दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के दो दिग्गज नेताओं का वहां जाकर सिर झुकाना व श्रद्धासुमन अर्पित करने के कई मायने निकल कर आ रहे हैं. सांसद विद्युत महतो अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुबह लगभग 10.30 बजे चमरिया गेस्ट हाउस गये और शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. वहीं अपराह्न लगभग 2.30 बजे केन्द्रीय जनजातीय मंत्री सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और सांसद विद्युत महतो कदमा उलियान शहीद स्थल पर पहुंचकर बेदी पर पुष्प अर्पित कर निर्मल दा को नमन किया.

भाजपा जमशेदपुर महानगर दो फाड़
जमशेदपुर
भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने जहां कदमा में शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया वही भाजपा के जिला पदाधिकारी एवम वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाई रखी और समानांतर कार्यक्रम का आयोजन भाजपा महानगर कार्यालय साकची में किया । वहां उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती मनाई और अपनी श्रद्धां सुमन अर्पित किया बीते कुछ दिनों से महानगर भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है आक्रोश रैली से दो दिन पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष गुंजन यादव ने पदाधिकारी की बैठक बुलाई पर जिला पदाधिकारी का एक वर्ग प्रदेश अध्यक्ष से मिलने रांची चला गया। आज के कदमा निर्मल महतो की समाधि पर उपवास कार्यक्रम से जिला के पदाधिकारी एवम वरिष्ठ कार्यकर्त्ता लोग असहमत थे और कार्यक्रम से दूर रहे। वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का घेराव करने और प्रशासन की बिना अनुमति प्रदर्शन के खिलाफ थे।
लोग बताते हैं कि महानगर भाजपा में सबकुछ ठीक नहींचल रहा है। बीते दिनों तीन राज्यों के चुनाव परिणाम पर लड्डू वितरण के कार्यक्रम में भी जिलाध्यक्ष कार्यालय एवम् साकची गोलचक्कर पर एक ही समय में दो बार लड्डू वितरण हुआ।

जिला अध्यक्ष के कार्यक्रम में न जाकर अधिकांंंश पदाधिकारियो ने मनाई अटल जयंती
: जिला अध्यक्ष के कार्यक्रम में ना जाकर जिला के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ भाजपा ने कार्यालय में सुशासन दिवस मनाया इसमें प्रमुख रूप से पार्टी की प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, राजकुमार सिंह किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्याक्ष जिलाध्यक्ष परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा महानगर उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह, संजीव सिन्हा, जिला मंत्री पप्पू सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव सिंह, सोशल मिडिया प्रभारी बिनोद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, वरिष्ठ नेता विमल जलान, बलदेव भुइयान, महानगर भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष मनोज बाजपेयी, शैलेश गुप्ता, सौरव चौधरी, लालचंद सिंह, रंजन सिंह अमर सिंह, विजय सिंह, मोंटी अग्रवाल, लीना चौधरी, रूपा खेमका, गणेश डे, जसपाल कोहली, राजा चौधरी, मुकेश सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Share this News...