Jamshedpur,8 Dec: भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सूरज कुमार पर जानलेवा हमला भारतीय जनता पार्टी पर हमला है . यह कहना है भाजपा धनबाद प्रभारी अभय सिंह का। उन्होंने कहा जब से झामुमो गठबंधन सरकार बनी है ,आए दिन पूरे झारखंड में चुन चुन कर हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं । साजिश के तहत इसमें अपराधियों के साथ गठबंधन दलों का हाथ है।
अपराधियों को किसी का भी भय नहीं है ।जब से यह सरकार बनी है तबसे अपराधी बेलगाम हो चुके हैं । भाजपा कार्यकर्ताओ को मौत के घाट उतार देना एक आम बात हो गई है ।जमशेदपुर में विगत दिनों राम सिंह मुंडा पर हमला हुआ और अब सूरज कुमार पर हमला करके एक षड्यंत्र के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने का प्रयास हो रहा है । भाजपा इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
आज सुबह TMH पहुंचकर मैंने सूरज कुमार के भाई से मिला । चिकित्सकों से भी मिला । चिकित्सक सूरज के जीवन की रक्षा के लिए प्रयासरत हैं । जिला प्रशासन से मैं मांग करता हूं कि अविलंब चाहे जो भी हमलावर हैं , जितने बड़े भी रसूखदार हैं उन पर कड़ी कार्रवाई हो ,अन्यथा भाजपा उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा पुलिसिंग का भय खत्म होता दिखाई दे रहा है । आम नागरिक हों या व्यवसायी सब अपराधियों के शिकार हो रहे हैं।अगर कहें पुलिस पस्त अपराधी मस्त तो अतिशयोक्ति नहीं। रूल ऑफ लॉ का भरोसा उठ रहा है। जनता के प्रति जिम्मेवार अधिकारी शंट कर दिए जाएं तो जो हालत बनती है उससे भी भयानक हालात पैदा हो गया है।