जमशेदपुर शहर कई मायनों में अनूठा है ।इसे मिनी भारत का भी दर्जा इसी वजह से दिया जाता है ।यहां अलग-अलग संस्कृति के लोग रहते हैं। हर तरह के पर्व त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाते हैं। हाल ही टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी टाटा की जयंती के अवसर पर जिस तरीके से पूरे शहर, खासकर जुबली पार्क की विद्युत साज-सज्जा की गई थी, ऐसा उदाहरण पूरे देश में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा। जुबली पार्क की इस साज सज्जा को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा था। आसपास के क्षेत्र से भी इस अद्भुत नजारे का अवलोकन करने बड़ी संख्या में आए थे। पूरे 3 दिनों तक मेला जैसा माहौल शहर में बना रहा। जमशेदपुर शहर को अनूठा बनाने में कुछ और लोगों का योगदान रहता है ।अभी 8 मार्च को होली धूमधाम से मनाई गई। उसी दिन संयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी था ।माधुरी दीक्षित के प्रशंसक और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों में लंबे समय से बढचढकर हिस्सा लेने वाले पप्पू सरदार नें इस दिन को बेहद खास बनाया। पहले तो उन्होंने कई महिला मजदूरों को सम्मानित किया। उन्हें उपहार प्रदान कर उनके हाथों से केक कटवाया। फिर एमजीएम अस्पताल में नर्सों के बीच ऐसा ही आयोजन किया। वहां मौजूद नर्सों से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें वे नर्स यह कहती सुनी जा रही हंै कि जीवन में पहली बार उन्हें इस तरह का कोई सम्मान मिला है। इसके लिए वे पप्पू सरदार को तहे दिल से बधाई प्रदान करती है। हाल ही पप्पू सरदार ने होली के पूर्व चेशायर होम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया था इस दौरान वहां मौजूद सिस्टर एवं चेशायर होम में निवास करने वाली युवतियों, महिलाओं ने जमकर होली खेली। सिस्टर सिर पर रंग बिरंगी पगड़ी बांधे रंग गुलाल उड़ाते नजर आ रही थी। यहां इस बात का उल्लेख करना इसलिए जरूरी है क्योंकि चेशायर होम ईसाई मिशनरियों द्वारा संचालित है लेकिन वहां बड़े ही धूमधाम से होली का त्यौहार पप्पू सरदार के सौजन्य से मनाया जाता है । उन लोगों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद उठाया । यही हमारे देश की खूबसूरती है । इसी वजह से भारत पूरी दुनिया में अपना अलग स्थान रखता है। हाल ही पप्पू सरदार पर केंद्रित एक पुस्तक अमेरिका में लांच हुई जिसकी खूब बिक्री हो रही है 132 डॉलर कीमत वाली यह पुस्तक हाथों हाथ बिक रही है ।पप्पू सरदार इस तरह के जागरूकता अभियान सालों साल से चला रहे हैं ।चाहे मतदाताओं को जागरूक करने की बात हो या जल संरक्षण, वृक्षारोपण, कैसे सामाजिक मुद्दे ,सांता क्लॉस बन कर क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जिस तरह शहर में घूम घूम कर पप्पू सरदार उपहार वितरित करते हैं, यह भी भारत में अपने आप में अनूठा ही कहा जा सकता है। यही वजह है कि जमशेदपुर शहर अपनी अलग अलग बातों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। इस शहर की विविधता तथा इस शहर का सामाजिक ताना-बाना और इस शहर की प्रतिभा देश के हर कोने में अपना नाम रोशन करती है। यह जमशेदपुर शहर को अपने आप में बहुत खास बनाता है।