: झारखंड में गर्मी का सितम जारी है. राज्य के कई जिलों में अप्रैल महीने में ही रिकार्ड गर्मी पड़ रही है. ऐसे में जहां एक ओर राज्य के स्कूल के समय सारणी में बदलाव किए गए है, वहीं डॉक्टर भी लोगों को इसके प्रकोप से बचने के लिए सलाह दे रहे है.जमशेदपुर का तापमान आज 44.1 डिग्री रिकार्ड किया गया। कल का तापमान 43-6 डिग्री था। मौसम विभाग के अनुसार कल शाम के बाद से राहत मिलने के संकेत हैं। उसके बाद अगले चार दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश के आसार हैं। बुधवार को राज्य की राजधानी रांची सहित कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी डाटा के अनुसार, झारखंड के की जिलों में भारी गर्मी झेलनी पड़ सकती है.