डिमना रोड मानगो जमशेदपुर की स्वाती शर्मा ने यूपीएससी में 17वां रैंक लाया है। स्वाती कालिकानगर निवासीपूर्व सैनिक संजय शर्मा (सी एम पी से सेवानिवृत्त) वर्तमान में एस आई एस सिक्युरिटी में (क्यू आर टी) में सेवा दे रहे की पुत्री हैं। इस परीक्षा में झारखंड की बिटियों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं. स्वाति शर्मा को 17वीं रैंक आयी हैं, वहीं गढ़वा जिले के डीसी शेखर जमुआर की पुत्री साक्षी जमुआर को यूपीएससी में 89वीं रैंक हासिल हुई है.
स्वाति ने कहा कि सोचा जरूर था कि यूपीएससी क्रैक करुंगी, लेकिन यह उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि इतना बेहतर प्रदर्शन कर पाऊंगी. हर सफलता के पीछे माता-पिता का हाथ होता है. इसमें मेरे भाई टाटा स्टील में कार्यरत संजीव शर्मा ने भी काफी मदद की. पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सुशील कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह और पूरी टीम ने उनके घर पर जाकर उन्हें बधाई दी.
सेना में थे पिता
यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 17वां रैंक लानेवाली स्वाति शर्मा ने बताया कि पिता सेना में थे, इसलिए आरंभिक पढ़ाई देश के कई हिस्सों में हुई. स्वाति ने मैट्रिक की परीक्षा आर्मी सैकेंडरी स्कूल कोलकाता से पास की. इसके बाद 12वीं की पढ़ाई उन्होंने साकची स्थित टैगोर एकेडमी से पूरी की. इसके बाद 2019 में उन्होंने बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से पॉलेटिकल साइंस में एमए किया. टैगोर एकेडमी में उनके एक शिक्षक जाकिर अख्तर ने उन्हें यूपीएससी एग्जाम के लिए मोटिवेट किया था. उनकी बातों से प्रभावित होकर माता-पिता से इस बात की जानकारी शेयर की, उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए सभी मार्ग प्रशस्त कर दिये. यह उनका तीसरा प्रयास था. पहले दो प्रयास में उन्होंने जमशेदपुर में ही रहकर पढ़ाई की, परीक्षा दी, लेकिन उनका सलेक्शन नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने तय किया अंतिम प्रयास करना है, लेकिन इसके लिए दिल्ली जाने का फैसला किया गया. नंवंबर 2022 में दिल्ली में जाकर पढ़ाई शुरू की. 2023 जून में परीक्षा हुई, अगस्त में परिणाम आया. जनवरी 20024 में उनका इंटरव्यू हुआ, जिसका परिणाम टॉप 17वां रहा.
यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 17वां रैंक लानेवाली स्वाति शर्मा ने बताया कि उन्होंने जो स्थान हासिल किया है, उसके पीछे एक मूलमंत्र रहा पुरानी गलतियों को दोबारा दोहराना नहीं है. आगे कैसे पढ़ना है, इसके बारे में सोचना है. टॉपर रहे छात्रों ने किस तरह सवालों का हल किया, उनकी पढ़ाई का पैटर्न क्या रहा, किस तरह खुद को बिना दवाब के पढ़ाई में व्यस्त रखना है, यह सीखा और इस पर काम किया, जिंदगी खुद बेहतर बनती गयी. पढ़ाई कभी भी बोझ या उबाऊ नहीं लगी. हर चीज अपने अनुरुप लगने लगी. उस दौरान यह समझ आने लग गया था कि अब पीछे मुंड़ कर देखने का समय खत्म हो गया, आगे बढ़ना है. यूपीएससी के परिणाम ने आपार खुशियां प्रदान की है, लगातार फोन आ रहे हैं. माता-पिता, भाई, रिश्तेदार सब काफी खुश हैं.
रांची की आकांक्षा सिंह को 44वां रैंक,
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में रांची की आकांक्षा सिंह ने सफलता हासिल की है। आकांक्षा सिंह ने टॉप 50 कैंडिडेट में शामिल हैं। आकांक्षा ने 44वां रैंक हासिल किया
है। यूपीएससी ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव टॉप पर रहे। जबकि अनिमेष प्रधान दूसरे और दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे पर रहे। यूपीएससी ने आईएएस, आईएफएस और आईपीएस समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया है। इनमें सामान्य कैटेगरी के 347, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 115, ओबीसी के 303 ओबीसी, एससी के 165 एससी और एसटी के 86 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है।
यूपीएससी ने आईएएस, आईएफएस और आईपीएस समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया है। इनमें सामान्य कैटेगरी के 347, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 115, ओबीसी के 303 ओबीसी, एससी के 165 एससी और एसटी के 86 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है।
यूपीएस के टॉप 50 सफल अभ्यर्थी
2629523 आदित्य श्रीवास्तव
6312512 अनिमेष प्रधान
1013595 डोनुरु अनन्या रेड्डी
1903299 पी के सिद्धार्थ रामकुमार
6312407 रूहानी
0501579 सृष्टि डबास
3406060 अनमोल राठौड़
1121316 आशीष कुमार
6016094 नौशीन
2637654 ऐश्वर्यम प्रजापति
6500593 कुश मोटवानी
5818509 अनिकेत शांडिल्य
0813845 मेधा आनंद
0867419 शौर्य अरोड़ा
2205311 कुणाल रस्तोगी
0415007 अयान जैन
0838034 स्वाति शर्मा
5818283 वरदा खान
0331058 शिवम कुमार
5804350 आकाश वर्मा
1101464 पुरूराज सिंह सोलंकी
8500883 अंशुल भट्ट
0308283 सौरभ शर्मा
5301033 प्रजानन्दन गिरि
6207400 रितिका वर्मा
6406864 रूपल राणा
1026031 नंदाला सैकिरण
0500060 पवन कुमार गोयल
6311776 सलोनी छाबड़ा
3516118 गुरलीन
1904851 विष्णु शशिकुमार
3402529 अर्जुन गुप्ता
1418091 रितिका आइमा
1530610 ज़ुफ़िशान हक
35 0861853 अभिनव जैन
0713649 आयुषी प्रधान
6304114 तेजस अग्निहोत्री
38 2612095 अनिमेष वर्मा
6305930 दीप्ति रोहिल्ला
1912320 अर्चना पी.पी
1220026 टी भुवनेश्रम
1310792 खोड़े समीर प्रकाश
8704716 ठाकुर अंजलि अजय
4100790 आकांक्षा सिंह
6316638 राम्या आर
3527471 भावेश
5803862 बसंत सिंह
5816635 अंशुल हिंदल
6308058 विरुपाक्ष विक्रम सिंह
0802613 के एन चंदना जाहन्वी