रंगदारी ना देने पर चलाई गोली मिस फायर, अपराधी को धर दबोचा,पर छुड़ाकर भागे

जमशेदपुर 20 सितंबर संवाददाता बर्मामाइंस थाना अंतर्गत एमएससी पार्किंग स्थल पर दो अपराधी महेश राव और शुभम ने टाटा स्टील कंपनी में ट्रांसपोर्टिंग का कारोबार करने वाले गाढाबासा निवासी सुनील कुमार गौङ से प्रति गाङी रंगदारी की मांग की। ना देने पर भतीजा पर गोली चलाई परंतु मिस फायर हो गया दोनों अपराधियों को धर दबोचा था परंतु हाथ छुड़ा कर भाग गए। बदमाशों ने मारपीट भी की। इस संबंध में सुनील के बयान पर महेश राव और शुभम के खिलाफ रंगदारी की मांग करना ना देने पर धमकी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है घटना 19 सितंबर की शाम 5:15 बजे की है घटना के संबंध में सुनील ने बताया कि वह टाटा स्टील कंपनी में गाड़ी में लोडिंग अनलोडिंग और गाड़ियों को भिजवाने का काम करता है। कंपनी से जो स्क्रैप निकलता है उसे लोड अन लोड करने का कारोबार करता है ।पिछले कई दिनों से फोन कर हाल में ही जेल से छूटे अपराधी महेश और शुभम के द्वारा प्रति गाड़ी ₹100 की रंगदारी की मांग की जाती थी ना देने पर जान मारने की धमकी गाली गलौज किया करता था 19 सितंबर की शाम दोनों अपराधी एमएससी पार्किंग स्थल पर पहुंचे जहां पर वह खड़ा था जिनके द्वारा प्रति गाड़ी ₹100 की रंगदारी की मांग की गई ना देने पर गाली गलौज और मारपीट करने लगे। इसी बीच उसका भतीजा रिंकू प्रसाद पहुंच गया जिसके साथ भी मारपीट की गई अपराधियों में से एक ने देसी कट्टा निकालकर भतीजा पर फायरिंग की ।परंतु मिस फायर हो गया भतीजा ने दोनों को पकड़ लिया । उसे थाना ले जा रहे थे रास्ते में हाथ छुड़ा कर भाग गया। सुनील का कहना है कि चोरी चमारी का धंधा करते हैं आए दिन यहां से आने जाने वाले ट्रकों हाईवा से रंगदारी की मांग की जाती है उनके द्वारा गोलमुरी थाना में भी एक्शन आर दर्ज किया गया है थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है

Share this News...