Jamshedpur : अपराधियों पर ज़बरदस्त प्रहार की तैयारी, सुनिए क्या करेंगे डॉ वणन

Jamshedpur,23 Feb: पूर्वी सिंहभूम पुलिस ज़िले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से दबाव में पड़ी ज़िला पुलिस ने
मन कड़ा करके अपराधियों पर प्रहार करने और आम लोगों , व्यापारियों,आदि को सुरक्षा प्रदान करने की एक सुविचारित योजना तैयार की है जिसके बारे में एस एस पी डॉ तमिल वणन उक्त वीडियो में जानकारी दे रहे हैं।
उलेखनीय है कि डॉ वणन एक बेहद कुशल और दक्ष आई पी एस माने जाते हैं, लेकिन जमशेदपुर के कार्यकाल में वे अपेक्षित परिणाम डिलीवर नही कर पाए। कोई समझ नहीं पा रहा कि वे किस फेर में फंस गए हैं। प्रत्यक्ष रूप से सहयोगी पुलिस पदाधिकारियों की कमी एक प्रमुख कारण दिखाई पड़ रही जब शहर में DSP के ही कम से कम 2 पद लंबे अरसे से रिक्त हैं। लंबे समय बाद ग्रामीण एस पी के पद पर IPS नाथूराम मीणा की पदस्थापना की भी गयी तो फिलहाल उन्हें कतिपय नक्सल घटनाओं के बाद वापस चाईबासा में प्रतिनियुक्त कर दिया गया। देश मे भले ही गोड्से- गांधी का विवाद छिड़ा हो लेकिन झारखंड में सिर्फ चारो ओर “महात्मा गांधी के फोटो” की ही चलती है। यह भी एक बड़ा कारण बन गया है जब काम धाम के साथ गांधी जी का फोटो देखने के बजाय सिर्फ फ़ोटो देखने और सहेजने पर ही सब कोई ध्यान दे रहा।

Share this News...