बिष्टुपुर में सबसे अधिक नौ, गोलमुरी में छ: लोग मिले पॉजिटिव
जमशेदपुर, 29 दिसम्बर (रिपोर्टर): जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई. बुधवार को एक दिन में 43 पॉजिटिव मिले. कोरोना की बढ़ती संख्या को लेकर एक बार फिर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व शहरवासियों में हडक़म्प मच गया. जो भी मरीज मिल रहे हैं उन्हें सरकारी व निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
बुधवार को जिले में 5162 लोगों की कोरोना जांच की गई. आरटी पीसीआर जांच 1187 लोगों की, टू्रनेट मशीन से 424 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 3551 लोगों की की गई. आरटी पीसीआर जांच में 24, ट्रूनेट मशीन में 18 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक पॉजिटिव मिले. बिष्टुपुर में सबसे अधिक नौ मरीज मिले जिनमें से दो परिवार के दो-दो लोग हैं. गोलमुरी में 6, मानगो में पांच, कदमा में चार, बारीडीह में चार, साकची में तीन, सुन्दरनगर में तीन, सोनारी में एक, सिदगोड़ा में दो, टेल्को में दो व ग्रामीण क्षेत्र घाटशिला में दो पॉजिटिव मिले. जिले में सात लोग ठीक हुए. अब तक जिले में 52299 मरीज मिले हैं जबकि 51150 संक्रमण मुक्त हुए. जिले में 87 संक्रमित बचे हैं. जिले की रिकवरी दर घट कर 97.88 प्रतिशत जबकि राज्य की 98.35 प्रतिशत हो गई है. देश की रिकवरी दर 98.40 प्रतिशत है.