जमशेदपुर में हाड़ कपाने वाली ठंड, पारा सात डिग्री पहुंचा,अगले 48 घंटा रहें सचेत

जमशेदपुर, 20 दिसंबर (रिपोर्टर) : पूरा झारखंड पिछले दो दिनों से शीतलहरी की चपेट में है. हाड़ कंपा देने वाली इस ठंढ से रांची समेत पूरा कोल्हान के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जमशेदपुर शहर में अप्रत्याशित ठंढ ने सबको चौंका दिया है. सोमवार को सुबह-शाम कोहरा छाये रहे. दिन चढऩे के साथ ही सूर्य का तेज कम होता गया. सर्द हवाओं के चलते ठंढ के साथ कनकनी का एहसास ज्यादा हो रहा है. न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट के साथ 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो समान्य से पांच डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेस्लियस दर्ज किया गया, जो समान्य से 5 डिग्री कम है. आद्र्रता अधिकतम 84 व न्यूनतम 26 प्रतिशत दर्ज किया गया. हालांकि एक आंकड़ा के अनुसार पिछले 2019 में दिसंबर माह में भी 7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं 2018 के दिसंबर में 6 डिग्री तक पारा गिरा था.

मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. ठंढ के कनकनी जारी रहेगी. सुबह व शाम को कोहरा छाया रहेगा. तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव हो सकता है.
बच्चे व बुजुर्ग रहे सतर्क
पिछले दो दिनों से जारी शीतलहरी से बच्चों से लेकर हरेक उम्र के लोग परेशान है. खासकर बच्चों व बुजुर्गों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. डॉ सत्येंद्र कुमार के अनुसार अत्यधिक ठंढ व कनकनी से बच्चों को सर्दी व न्यूमोनिया बढऩे की संभावना है. वहीं बुजुर्गों को अस्थमा बढ़ जाती है. हृदय रोगियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. रक्त मोटा होने से हृदयाघात होने की संभावना बढ़ जाती है. वैसे में मॉर्निंग करने वाले बुजुर्ग सुबह देर से बाहर निकले. वह भी पूरे ऊनी कपड़े पहनने के साथ.
अलाव से मिल रहा राहत
ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरों में भी कई जगहों पर अलाव जलाकर लोग ठंढ से राहत ले रहे हैं. गैराज, सिविल वर्क के साईट जैसे स्थानों पर लोग अलाव जलाकर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अब भी लोग जिला प्रशासन से अलाव के लिए लकड़ी की उम्मीद कर रहे हैं.

Share this News...