जमशेदपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स शाखा द्वारा ‘ जीएसटी लिटिगेशन – असेसमेंट, डिमांड एंड रिकवरी’ विषय पर शुक्रवार को डिजिटल प्लेटफार्म पर वेबिनार आयोजन किया गया। वेबिनार में वक्ता सीए हिमांशु सिंह थे और मॉडरेटर सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के मेंबर सीए अतुल मेहरोत्रा थे। I स्वागत भाषण जमशेदपुर ब्रांच चेयरमैन सीए विकास अग्रवाल ने दिया I वेबिनार का संचालन ब्रांच सचिव सुगम सरायवाला ने किया I वेबिनार में वक्ता का परिचय और धन्यवाद ज्ञापन सिकासा चेयरमैन सीए सिद्धार्थ खण्डेलवाल ने दिया I
वेबिनार में वक्ता सीए हिमांशु सिंह ने असेसमेंट के कई प्रकार – सेल्फ –असेसमेंट, प्रोविशनल असेसमेंट, स्क्रूटिनी ऑफ़ रिटर्न्स आदि को विस्तार रूप से समझाया । श्रोताओं के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया । इस सेमिनार में सीए नरेश कुमार गोयल, सीए मेघा, सीए दिलीप, सीए विशाल अग्रवाल आदि मौजूद थे ।
इस आयोजन को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष सीए योगेश शर्मा का सहयोग रहा I कार्यक्रम का लाभ 250 से ज्यादा सीए ने लिया।