जमशेदपुर ने गोड्डा को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की

झुमरी तिलैया। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में खेले जा रहे इंटर डिस्टिक अंडर सिक्सटीन क्रिकेट टूर्नामेंट (प्लेट ग्रुप) का दूसरा मैच आज कोडरमा जिला अंतर्गत झूमर मैदान गुमो, झुमरी तिलैया में खेला गया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोड्डा की टीम ने 33.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। जिसमें तौसीफ हुसैन ने 37 रन और सचिन तथा प्रियांशु ने 12 -12 रन का योगदान दिया। जमशेदपुर की ओर से लक्ष्य प्रकाश ने 4 विकेट और आशीष ने 3 विकेट चटकाए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी जमशेदपुर की टीम ने 24. 1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। जमशेदपुर की ओर से अक्षत में 37 रन और आदित्य ने 24 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच जमशेदपुर के आशीष को समाजसेवी और पूर्व खिलाड़ी अरशद खान के हाथों दिया गया । मौके पर मैच ऑब्जर्वर देवेश चंद्र, अंपायर अजय पाठक, अमिता हाजरा स्कोरर राजू पांडे सहित कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह, मनोज सहाय पिंकू ,अनिल सिंह, विनोद विश्वकर्मा, सुमन कुमार, धीरज पांडे ,सोनू खान, सुरेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कौशिक, ओम प्रकाश ,सोनू राय, बिट्टू पांडे ,पिंटू शर्मा सहित अन्य खेल प्रेमी शामिल थे।

Share this News...