Jamshedpur : देवेंद्र सिंह ने राज्यपाल से मिल कर सरयू राय पर दागा गोला, ‘आहार’ छपाई मामले में सौंपा ज्ञापन

Jamshedpur,2 July : जमशेदपुर पश्चिम से रहे भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर महानगर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज महामहिम राज्यपाल से मिला और पूर्वी के विधायक सरयू राय के विरुद्ध ‘आहार’ पत्रिका छपाई मामले में जांच कराने की मांग की। देवेंद्र सिंह ने कहा कि इस पत्रिका की छपाई के लिए जारी आदेश में नियमों की अनदेखी की गई और इसमें करोड़ों का घोटाला किया गया है।श्री सिंह के साथ महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, परिवहन प्राधिकार के पूर्व सदस्य राम बाबू तिवारी, महामंत्री राकेश सिंह, आदि शामिल रहे।
राजभवन से निकल कर देवेंद्र सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी जिसमे कहा कि राज्य के हज़ारों डीलरों के लिए बनी इस पत्रिका की छपाई बिना टेंडर या वित्त नियमावली का पालन किये ही कराई गई जिसके संपादक भी श्री राय के ही निजी सहायक थे।
मीडिया से क्या कहा देवेंद्र सिंह ने-

विदित हो कि यह मामला पिछले 6-7 महीनों से जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की राजनीतिक हवा में उड़ रहा है और भाजपा अथवा रघुवर दास बनाम सरयू राय के बीच लड़ाई में एक मसाला बना हुआ है ।श्री रॉय ने मेनहर्ट और टी शर्ट/ टॉफ़ी मामले में तत्कालीन भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रघुवर दास पर सीधा भ्रष्टाचार करने और सरकारी राशि की कथित लूट और मनमानियों का इधर आरोप लगाते हुए पत्राचार किया है । श्री राय ने आहार पत्रिका के मामले में उसी समय जब मामला उठाया गया इसकी सी बी आई जांच करा लेने को कहा था और भाजपा नेताओं के इस आरोप को पराजित मानसिकता वाले लोगों द्वारा हिरिश मिटाने और चोट सहलाने का प्रयास बताया था।

Share this News...