जमशेदपुर में आज दोपहर तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई ।शहर के विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में नुकसान होने की खबर गोलमुरी में बाजार में एक पुराना पेड़ गिरने से एक वृद्ध दुकानदार हिंदू बस्ती गोलमुरी निवासी राजेंद्र सिंह की मौत हो गई ।अचानक आई तेज आंधी के कारण शहर के अलग-अलग हिस्सों में बहुत बड़ी संख्या में पेड़ गिरे ।इससे कई जगह आवागमन पर असर पड़ा है। कई घरों पर बड़े-बड़े पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है ।पेड़ गिरने के कारण बिजली भी कई हिस्सों में गुल है। ब्रॉड बैंड मोबाईल नेटवर्किंग सेवा पर भी असर पड़ा है। कई स्थान पर नेटवर्किग तार टूट गए हैं। इस कारण कई हिस्सों में ब्रॉडबैंड नेटवर्किंग ठप होने से इसका भी असर देखा जा रहा है। दोपहर 3:00 बजे के आसपास अचानक धूल भरी आंधी आई और पलक झपकते ही उसने भयंकर रूप धारण कर लिया। उसके पहले आज उमस भरी गर्मी से लोग बुरी तरह परेशान थे। मौसम विभाग के अनुसार 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।