जमशेदपुर-दो महीने के बाद आंकड़ा सौ से हुआ कम जिले में मिले 67 कोरोना पॉजिटिव, 200 हुए ठीक, तीन की मौत


जिले में 1893 संक्रमित बचे
जमशेदपुर, 27 मई (रिपोर्टर): जिले में करीब दो महीने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा सौ से कम हुआ है, हालांकि चक्रवात तूफान यास के कारण कम लोगों की कोरोना जांच भी हुई है. गुरुवार को जिले मेें 67 कोरोना मरीज मिले जबकि अलग-अलग अस्पताल से 200 लोग ठीक होकर घर पहुंचे. जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई.
जिले में गुरुवार को 1023 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 67 लोग पॉजिटिव मिले. आरटी पीसीआर 261 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से 286 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 485 लोगों की की गई. 261 में 18, 286 में 44 व 485 में पांच लोगों की की गई. करीब दो महीने बाद सौ मरीजों से कम का आंकड़ा आया है. एक अप्रैल, 2021 को 71 मरीज पॉजिटिव मिले थे जिसके बाद संख्या बढ़ती गई थी. पिछले करीब दो सप्ताह से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. अलग-अलग अस्पताल से 200 लोग ठीक होकर घर पहुंचे. कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई. कोरोना से घोड़ाबांधा के 70 वर्षीय महिला व 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई जबकि कीताडीह के 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई. जिले में अब तक 1006 लोगों की मौत हुई. कोरोना मरीजों पॉजिटिव मरीजों की कम जांच का कारण चक्रवात तूफान यास को माना जा रहा है. पिछले दो दिनों से लगातार मौसम खराब है. माना जा रहा है कि जिससे किसी तरह से कोरोना जांच अभियान भी नहीं चल रहा है. अब तक जिले में 49561 मरीज मिले हैं जबकि 46662 लोग संक्रमण मुक्त हुए. जिले में 1893 लोग संक्रमित बचे हैं. जिले की रिवकरी दर बढ़ कर 94.28 प्रतिशत जबकि राज्य की भी 94.28 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 89.70 प्रतिशत है.

Share this News...