डेल्टा वायरस से संक्रमण नहीं हो सकता इतना तेज
जमशेदपुर, 5 जनवरी (रिपोर्टर): जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं जो कोरोना महामारी की पहली व दूसरी लहर में देखने को नहीं मिली. जिस तेजी से संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है उससे ओमिक्रोन की ओर इशारा कर रहा है. झारखंड में जीनोम सिक्वेंसी मशीन नहीं रहने व अधिक से अधिक जांच नहीं होने के कारण ओम्रिक्रोन जमशेदपुर में आया है या नहीं यह नहीं कहा जा सकता है लेकिन दूसरी ओर बढ़ते संक्रमण को देखें तो कहा जा सकता है कि ओमिक्रोन का जमशेदपुर में एंट्री हो गई है.
जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ें में लगातार बढ़ोतरी रही है. मंगलवार को रिकॉर्ड 402 पॉजिटिव मिले थे जबकि बुधवार को फिर नया रिकॉर्ड बना. जिले में रिकॉर्ड 658 पॉजिटिव मिले है. संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा वायरस अधिक प्रभावी रहा. डेल्टा वायरस के कारण सैकड़ों मरीजों की गंभीर स्थिति रही, लेकिन पॉजिटिविटी दर में इतनी अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई. कोरोना की तीसरी लहर में पॉजिटिविटी दर में काफी बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण का अधिक फैलाव हो रहा है, स्थिति ऐसी है कि यदि किसी समूह में एक व्यक्ति पॉजिटिव हुआ तो समूह के सभी लोगों के पॉजिटिव होने की संभावना बढ़ जाती है. जिस तेजी से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है वह ओमिक्रोन की ओर इशारा हो रहा है. डेल्टा वायरस के कारण 24 घंटे में इतने मरीज नहीं मिले थे. ओम्रिकोन के बारे में बताया जाता है कि इससे मरीज गंभीर कम हो रहे हैं व हॉस्पिटिलिटी कम होती है लेकिन फैलाव अधिक हो रहा है. जमशेदपुर में यही लक्षण देखने के लिए मिल रहा है. एमजीएम में बुधवार की देर शाम तक 56 मरीज भर्ती हो रहे हैं.