जमशेदपुर में 6 से 8 मई तक पहली 40+ ईस्ट जोन मास्टर्स टी-20 प्रतियोगिता

जमशेदपुर, 3 मई : जमशेदपुर वैटरन स्पोटर्स क्लब के तत्ववाधान में पहली 40+ ईस्ट जोन मास्टर्स टी-20 प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 8 मई तक कीनन स्टेडियम में होगा. वैटरन क्रिकेट इंडिया के बैनर तले होने वाले इस आयोजन को टाटा स्टील खेल विभाग टीएसएफ, जेमीपाल और जेएससीए का समर्थन है. प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक अविनाश कुमार ने बताया कि इसमें 6 टीमें जमशेदपुर वैटरन्स, धनबाद डायमंड्स, गिरीडीह डायनामाइड, पीटी एमएल आसनसोल, चाईबासा चैलेंजर्स और कलिंगा वारियर्स ओडिशा की टीमें भाग ले रही है. 6 मई को ग्रुप ए का पहला मुकाबला गिरीडीह और धनबाद के बीच सुबह 7 बजे से होगा. इसी दिन सुबह साढ़े 10 बजे से चाईबासा और आसनसोल के बीच मैच होगा. 7 मई को जमशेदपुर और धनबाद के बीच सुबह 7 बजे से और ओडिशा और आसनसोल के बीच 10.30 बजे से मैच होगा. 8 मई को जमशेदपुर और गिरीडीह के बीच पहला मैच तथा ओडिशा और चाईबासा के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा. अविनाश कुमार ने बताया कि बिहार, बंगाल और ओडिशा के कई पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं इनमें सुभाष चटर्जी, मोइनक सेनगुप्ता, संजीव गुप्ता, संतोष तिवारी आदि शामिल हैं. प्रतियोगिता के लिए विभिन्न टीमों की घोषणा कर दी गयी है.
टीमें इस प्रकार है
जमशेदपुर वैटरन्स- अविनाश कुमार कप्तान, सुभाष चटर्जी उपकप्तान, मोइनक सेनगुप्ता, संजीव गुप्ता, के वी श्रीनिवासन, नितिन विजय, अनूप सिंह, प्रशांत, पुरूषोत्तम साहू, महेश कुमार झा, रवि रंजन, सुमंत मेंदरी दत्ता, सौभाग्य भुवन, वासुदेवन, रितेश कुमार, श्यामल प्रमाणिक, कमल कुमार सिंह, शंभुलाल सिंह.
धनबाद डायमंड्स – असित सहाय, प्रवीण कृष्णा, पंचम सिंह,संतोष सिंह, सोमिक बनर्जी, धर्मेन्द्र शर्मा, मनमोहन शर्मा, संजय शर्मा, बसंत हेलीवाल, उमेश यादव, संजय यादव, अमित घोष, दिपेश याग्निक, रूपेश त्रिवेदी, जय प्रकाश राय, कुंजन शरण, मो. मुख्तार हुसैन, शांतनु चौधरी मैनेजर, सत्यम लाला निदेशक.
पीटीएमएल आसनसोल- मलय सरखेल, शांतनु चौधरी, परितोष कुमार राय, चंदन पंडित, दिनेश यादव, सुभाशीष सरकार, सिद्धार्थ गुप्ता, कृष्णेन्दु डे, समीर मांझी, जितेन्द्र कुमार, मलय कुमार जेना, दिपांकर भट्ट्चार्य, सुधीर सिंह, गुरमीत सिंह, विश्वजीत महतो, राजेश पटेल.
चाईबासा चैलेजर्स – निक्सन कुमार कप्तान, विश्वनाथ कर्मकार, संतोष हांसदा, कीर्ति कुमार रावल, परमथ सुमन उपकप्तान, मनोज मानिक राव हमने, विजय आनंद मुखी, मोनिष सुदान, पुरूषोत्तम एंड पांडेय, विनोद प्रजापति, धर्मेन्द्र, द्वारिका दास, एसके फरीब, मौसम कुमार, प्रमोद, रंजय सिंह, पद्माकर मिश्रा, एमएस तंतुबाई प्रशिक्षक.
कलिंगा वारियर्स ओडिशा- राकेश भारद्वाज कप्तान, विद्युत महलिक , राजा राव, अरिंदम घोष, उमेश चंद्र साहू, प्रताप चंद्र श्यामल, अनुराग शर्मा, विजय सोनी, अंशुल श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, हेमंत कुमार महाराणा, वरूण मिश्रा.
गिरीडीह डायनामाइट- राजेश सिन्हा, संतोष तिवारी कप्ताान, आलोक रंजन, आशीष लाकड़ा, सोमनाथ बनर्जी, रमेश यादव, इमरान खान, अंजय प्रसाद, बबलू, अमित रंजन, उमेश रावत, जय मजूमदार, रंजीत यादव, अनु खान.
Thanks bossi

Share this News...