जमशेदपुर, 11 अप्रैल : जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में मौत की भी संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत हुई जबकि 362 पॉजिटिव मिले. टीएमएच में छ: लोगों की मौत हुई जिनमें तीन महिलाएं हैं. सरायकेला खरसावां की एक महिला की मौत हुई जबकि एक अन्य महिला की मौत हुई है वह कहां की है यह स्पष्ट नहीं हुआ है.
रविवार को जिले में 8315 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें 362 पॉजिटिव हुए. जिले में 131 लोग संक्रमण मुक्त हुए. अब तक जिले में 20829 मरीज मिले हैं जबकि 18861 संक्रमण मुक्त हुए हैं. कोरोना से चार लोगों की मौत हुई. अब तक 390 लोगों की मौत हो चुकी है.
बताया जाता है कि टीएमएच में छ: लोगों की मौत हुई. जिले में कोरोना से केबुल टाउन गाड़ाबासा के 34 वर्षीय व्यक्ति, बारीडीह की 63 वर्षीय महिला, कदमा बीएच एरिया के 55 वर्षीय व्यक्ति व एग्रिको के 85 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हुई. सरायकेला खरसावां की गम्हरिया की 55 वर्षीय एक महिला की जबकि 49 वर्षीय एक अन्य महिला की भी मौत हुई जो कहां की है यह स्पष्ट नहीं है. जिले में लगातार हो रही मौत को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के बीच हडक़म्प मच गया है. शहरवासियों में भी दहशत का माहौल है. जिले में 362 कोरोना मरीजों में 351 शहरी क्षेत्र के हैं जबकि बहरागोड़ा में एक, मुसाबनी में पांच, पटमदा में एक व पोटका में एक पॉजिटिव मिले हैं.