जमशेदपुर में कोरोना से 5 की मौत, 256 पॉजिटिव मिले

जमशेदपुर, 9 अप्रैल : शुक्रवार को जिले मेें कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई जबकि इस वर्ष का रिकॉर्ड 256 पॉजिटिव मिले. जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हडक़म्प मच गया है.रांची में 754 नये मरीज मिले। झारखंड में आज कुल 1949 नये मरीज मिले हैं।
शुक्रवार को जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई. कोरोना से कदमा रामजनम नगर के 73 वर्षीय व्यक्ति, कदमा की 64 वर्षीय महिला, मानगो 60 वर्षीय व साकची के 70 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई. पिछले दिनों उनके परिजनों ने उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया था. जिले में कोरोना से 383 लोगोंं की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को जिले में 3110 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें इस वर्ष का रिकॉर्ड 256 मरीज मिले. जिले में 72 लोग संक्रमण मुक्त हुए. आरटी पीसीआर 1167, ट्रूनेट मशीन से 270 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 1673 लोगों की की गई. 1167 में 115 लोग, 270 में 76 व 1673 में 65 पॉजिटिव मिले. अब तक जिले में 20164 मरीज मिले चुके हैं जबकि 18529 संक्रमित हुए. जिले में 1253 लोगों संक्रमित हुए. जिले की रिकवरी दर घट कर 93.07 प्रतिशत जबकि राज्य की 92.16 प्रतिशत है. राज्य की रिकवरी दर 91.70 प्रतिशत है. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिर्पाट में कोरोना से तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है.
——————————–
जिले में दी गई 302 लोगों को वैक्सीन
जिले में कोरेाना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच कोरोना वैक्सीन देने का काम भी तेज कर दिया गया है. शुक्रवार को जिले में 302 लोगों को वैक्सीन दी गई. शहरी क्षेत्र में एमजीएम अस्पताल, सदर अस्पताल व रेड क्रॉस भवन में वैक्सीन दी गई. ग्रामीण क्षेत्रों में 14 लोगों को तो पहला डोज तो 187 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. शहरी क्षेत्र 288 लोगों को पहला तो 42 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. टिनप्लेट हॉस्पिटल में सबसे अधिक 140 लोगों को टीका दी गई.

Share this News...