जमशेदपुर, 2 जनवरी (रिपोर्टर): कोरोना की तीसरी लहर काफी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. रविवार को कोरोना की तीसरी लहर में रिकॉर्ड 179 पॉजिटिव मिले. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़़ कर 447 हो गई. आने वाले दिनों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होने की संभावना है.
कोरोना की तीसरी लहर में पिछले चार-पांच दिनों से प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं, वहीं जांच रिपोर्ट में कमी आ रही है. रविवार को जिले में 4405 लोगों की कोरोना जांच की गई. आरटी पीसीआर 1064 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से 226 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 3115 लोगों की की गई. आरटी पीसीआर में 119, ट्रूनेट मशीन से जांच में 34 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 26 पॉजिटिव मिले. शनिवार को 123 पॉजिटिव मिले थे जबकि रविवार को 179 पॉजिटिव मिले. जिले में 16 लोग संक्रमण मुक्त हुए. अब तक जिले में 52717 मरीज मिले हैं जबकि 51208 संक्रमण मुक्त हुए. जिले में 447 संक्रमित बचे हैं. जिले की रिकवरी दर 97.47 प्रतिशत जबकि राज्य की 97.96 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 98.40 प्रतिशत है.