जमशेदपुर में एक ही परिवार के 10 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हडक़ंप मच गया है उस परिवार में 19 सदस्य हैं मिली जानकारी के अनुसार इनमें 10 लोगों कोरोना जांच कराई गयी थी। दो दिन पहले परिवार के एक सदस्य की कोरोना से मौत हुई थी उसके बाद परिवार के सदस्यों की जांच कराई गई थी प्रशासन ने सभी सदस्यों को एमजीएम अस्पताल के दाखिल कराया है कल जमशेदपुर में 17 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खौफ पैदा हो गया था. साकची में उक्त परिवार निवास करता है। बताया जाता है कि साकची बाजार में हार्ड वेयर कारोबारी अपने परिवार के साथ रहते हैं। करीब एक सप्ताह पहले उनके पिता को लंग्स में परेशानी थी। जिसके बाद टीएमएच में उन्हें भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजीटिव आई थी। दो दिन पहले उनका निधन हो गया। उसके बाद स्वास्थ विभाग ने पूरे परिवार के सदस्यों की जांच कराई थी जिनमें 10 पाजीटिव आये हैं। एक बच्चा व तीन बुजुर्ग को होम कोरोंटीन कर दियागया है। जबकि छह लोगों को एमजीएम अस्पताल के आइसोलेसन वार्ड में भर्ती कराया गया है।कारोबारी के मकान को सील कर दिया गया है। आसपास के एरिया में भी पोस्टर बैनर लगा दिये गये हैं।
————-
जिले में 2453 लोगों की जांच में सात पॉजिटिव
जिले में 2453 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें सात लोग पॉजिटिव मिले. जिले में आठ लोग संक्रमण मुक्त हुए.
शनिवार को जिले में 2453 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें सात पॉजिटिव मिले. रैपिड एंटीजन टेस्ट 1555, ट्रूनेट मशीन से 497 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 491 लोगों की की गई. 1555 में छ:, 407 में एक व 491 में एक भी पॉजिटिव नहीं मिले. जिले में अब तक 18172 पॉजिटिव मिले हैं जबकि 17731 संक्रमण मुक्त हुए. जिले में 66 संक्रमित बचे हैं. जिले की रिकवरी दर 97.61 प्रतिशत जबकि राज्य की 98.70 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 97.30 प्रतिशत है.