सरयू के आरोपों पर बन्ना गुप्ता के राजनीतिक सलाहकार जम्मी भास्कर का पलटवार

सरयू – बन्ना प्रकरण में तब नया मोड़ आया जब विधायक सरयू राय ने अपराधी अखिलेश सिंह के गुरु विक्रम शर्मा और मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ की फोटो ट्वीट कर सवाल उठाया लेकिन 24 घंटे के अंदर ही मंत्री बन्ना गुप्ता के राजनीतिक सलाहकार जम्मी भास्कर ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह के साथ विधायक सरयू राय के फोटो को जारी कर पलटवार किया है और उनसे सम्बन्ध के बारे में सवाल उठाया है!
जम्मी भास्कर ने आगे सवाल उठाया कि अपराधी गणेश सिंह, उम्र कैद की सजा काट रहे जेल में बंद अपराधी नीरज सिंह के साथ भी सरयू राय के क्या सम्बन्ध है? उन्होंने बताया कि दंगा आरोपी और अपराधी छोटू पंडित से जेल में मिलने सरयू राय क्यों गए थे?
उन्होंने पिस्टल मामले में भी जवाब देते हुए कहा कि किसी भी आवेदक को कमीशनर के वेरिफिकेशन के बाद पूरे कानूनी प्रकिया के समापन होने के बाद ही लाइसेंस प्राप्त होता है फिर कौन सी प्रकिया गलत है?

जम्मी भास्कर ने सरयू राय के विश्वासनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि वे राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर मंत्री बन्ना गुप्ता पर सिर्फ झूठे आरोप लगाते है, कभी सिद्ध नहीं कर पाते, ट्वीट करते है और फिर फजीहत होती है तो डिलीट कर देते है?

सरयू राय ने दावा किया था कि किसी ने किसी को थार गिफ्ट किया तो बताये किसने किसको किस माध्यम से किया?

फिर वे कहते है कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा तो बताये कौन कब प्रेस कॉन्फ्रेंस किया?

उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि उन्हें बन्ना फोबिया हो गया है और अपने फर्जी सूत्रों के माध्यम से वे झूठे और गलत आरोप बन्ना गुप्ता पर लगा रहे है जिसे झारखंड की जनता अब समझ चुकी है

Share this News...