——————— दुमका ,जिले के जामा प्रखंड के अंचलाधिकारी आशीष मंडल सोमवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए । जानकारी के मुताबिक प्रखंड मुख्यालय जामा से लौटने के क्रम में संभवत नींद लगने के कारण आंख बंद हो जाने से कार पेड़ से टकरा गई। घटना कमार दुधानी के समीप चांदनी चौक के पास हुआ हुई। सीओ श्री मंडल का इलाज फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल चल रहा है। हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है ।