तकनीकी खराबी, नहीं चलेगी जालियांवाला बाग एक्सप्रेस

जमशेदपुर। उत्तर भारतीय यात्रियों को दक्षिण पूर्वी रेलवे से एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। सोमवार 3 जनवरी से चलने वाली 18103 जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को अगले आदेश तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है।
रेलवे के छोटे अधिकारी तो इस बारे में बोलने से कतरा रहे हैं परंतु कैंसिल का कारण तकनीकी खामी और कोरोना की बढ़ती दर बताई जा रही है।
इधर रेलवे के इस मनमाने पूर्ण रवैया का विरोध झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने किया है।
उनके अनुसार उत्तर भारतीय खासकर पंजाब हरियाणा के यात्रियों को निराशा हाथ लगी है और वह इस बारे में रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं सांसद विद्युत वरण महतो से संपर्क साध कर स्थाई समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। उनके अनुसार टाटानगर के यात्रियों के साथ पक्षपात हो रहा है। टाटानगर से जम्मू के लिए मुरी में लिंक जोड़ा जाता था। लिंक संबलपुर से जम्मू के लिए चल रही है। फिर क्या कारण है कि टाटानगर से लिंक ट्रेन नहीं खोली जा रही है।
सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि बातचीत के क्रम में सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने तकनीकी कारण बताते हुए कहा कि इसे ठीक कर जल्दी ट्रेन चालू हो जाएगी सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि केवल आश्वासन से काम नहीं चलेgगा अगर इस सप्ताह के अंदर ट्रेन नहीं चली तो मजबूरन हम लोग रेलवे ट्रैक जाम करेंगे और अनिश्चित काल के लिए धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी.

Share this News...