जादूगोड़ा के युवा व्यवसाई सह समाजसेवी सुभाष लोधा उर्फ राजू लोधा का देहांत मंगलवार रात जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल में हो गया । उनका 2 दिन पूर्व ब्रेन स्टॉक हुआ था।इनके निधन से पूरे जादूगोड़ा में शोक की लहर फैल गई ।
लोधा जाने-माने समाजसेवी गोपाल लोधा के तीसरे पुत्र थे उनका सामाजिक कार्य में एवं गरीबों जरूरत मन्दो की मदद करने में भी अहम योगदान रहता था।। मौत की खबर सुनते ही जनसैलाब उनके घर की तरफ पहुंचने लगा भारी संख्या में लोग उनके घर एवं मुक्तिधाम घाट पहुंचे थे स्वर्गीय राजू लोधा के एक पुत्र एवं एक पुत्री है। अंतिम संस्कार में मुखाग्नि उसके 12 वर्षिय पुत्र रौनक लोधा ने दी। उनके निधन पर सांसद एव विधायक ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है।।राजू लोधा अनुमंडल में जाने माने युवा व्यवासय के रूप में जाने जाते थे।
इनका दाह संस्कार जादूगोड़ा के यूसील डैम के मुक्ति धाम में किया गया।जादूगोड़ा एव जमशेदपुर के कई संगठनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया है जिसमे शास्त्री बॉयज क्लब,जादूगोडा मारवाड़ी युवा मंच,जिला मारवाड़ी सम्मेलन,जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स, शामिल थे।
इस दौरान शामिल गण्य मान्य में।
गिरीश सिंह,गोपाल बिस्ट,अमित साहू, सन्जु वरिक,सुशील अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, चाकुलिया से संजय लोधा,शंकर रूंगटा,बासु लोधा,
घाटशिला से सुनील जैन, ललित अग्रवाल,प्रवीण अग्रवाल,रामु अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल,डॉ सुशील अग्रवाल,जय नारायण गुप्ता,
सहित काफी सामाजिक लोग ने दाह संस्कार में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।